ताकत ही बनी कमजोरी, शॉर्ट पिच गेंद पर फिर आउट हुए रोहित शर्मा तो ट्विटर यूजर्स ने जताई नाराजगी

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा पहली बार बतौर कप्तान टेस्ट में भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma ( Image Credit: Twitter)

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा पहली बार बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। चूंकि बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह पहला मैच था, इसलिए उन पर सभी की निगाहें टिकी हुई थीं।

Advertisment

पुल शॉट खेलते हुए रोहित शर्मा कई बार हुए आउट

शुरुआत में रोहित शर्मा ने कुछ उम्दा शॉट्स लगाए और मोहाली के ग्राउंड पर एक बड़ा स्कोर बनाने की नींव रखी। हालांकि, वह 10वें ओवर में तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा की शार्ट पिच गेंद पर पुल शॉट खेलें और बैट से कनेक्शन ठीक से नहीं हुआ, जिसके बाद फाइन लेग पर लकमल ने उनका कैच लपक लिया। इस तरह रोहित 28 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए।

रोहित शर्मा पुल शॉट लगाने में माहिर हैं और शार्ट पिच गेंदें उन्हें ज्यादा परेशान नहीं करती। फिर भी वह कई बार शार्ट पिच गेंदों पर आउट हुए हैं। चूंकि कप्तान के रूप में यह उनका पहला टेस्ट था और भारत का रन रेट अच्छा था। ऐसे में रोहित शर्मा के इस तरह आउट होने से प्रशंसक काफी नाराज दिखे।

Advertisment

ट्विटर पर प्रशंसकों ने जाहिर की नाराजगी

पारी के दौरान रोहित 100 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे और जब वह आउट हुए तो उनका स्ट्राइक रेट 100 से अधिक था। जहां श्रीलंकाई टीम रोहित के जल्दी आउट होने से खुश थे, वहीं भारतीय प्रशंसक खुश नहीं थे। उनके इस तरह से आउट होने के बाद ट्विटर पर प्रशंसकों ने नाराजगी जाहिर की।

टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक 53 ओवर में 4 विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा के अलावा मयंक अग्रवाल (33 रन), अपना 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली (45 रन) और हनुमा विहारी 58 रन बनाकर आउट हुए।

Advertisment

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

 

General News India Cricket News Test cricket Sri Lanka Rohit Sharma India vs Srilanka