Advertisment

'यार इसका हर साल शुरू हो जाता है कुछ न कुछ', रियान पराग के बचकाने ट्वीट पर फैन्स ने लगाई क्लास

पराग ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, मेरी अंतरात्मा कहती है कि मैं इस इंडियन टी-20 लीग में एक ओवर में 4 छक्के मार रहा हूं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Riyan Parag. (Photo Source: IPL/BCCI)

Riyan Parag. (Photo Source: IPL/BCCI)

रियान पराग फ्रेंचाइजी राजस्थान का हिस्सा हैं। फ्रेंचाइजी ने उन्हें इंडियन टी-20 लीग 2019 के लिए बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा था। कई मौकों पर उन्होंने अच्छी पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद वह अब तक टूर्नामेंट में बहुत सफल नहीं रहे हैं। अब रियान पराग इंडियन टी-20 लीग 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे।

Advertisment

इस बीच आगामी इंडियन टी-20 लीग सीजन से पहले रियान पराग ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरी अंतरात्मा कहती है कि मैं इस इंडियन टी-20 लीग में एक ओवर में 4 छक्के मार रहा हूं।" इसका मतलब था कि वह टूर्नामेंट के अगले सीजन के दौरान एक मैच में एक ओवर में चार छक्के मारने का अनुभव कर रहे हैं।

हालांकि, युवा बल्लेबाज के इस तरह के ट्वीट को देखकर फैन्स हैरान रह गए। उन्होंने ट्वीट करते हुए कुछ मजेदार जवाब के साथ मीम्स भी शेयर किए।

 

Advertisment

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स

 

रियान पराग के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने राजस्थान के लिए अभी तक 47 मैच खेले हैं और 16.84 की औसत से 522 रन बनाए हैं। लेकिन उनका स्ट्राइक रेट कुछ खास नहीं रहा है और यह फ्रेंचाइजी के लिए चिंता का विषय है। राजस्थान फ्रेंचाइजी द्वारा अगले संस्करण के लिए रिटेन किए जाने के बाद पराग ने कहा कि वह बहुत जल्द टीम के लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे।

टूर्नामेंट की बात करें तो इंडियन टी-20 लीग की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है और मेगा टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों जुट गई है। पहले मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात अपने होम ग्राउन्ड में धोनी की टीम चेन्नई से भिड़ेगी।

गौरतलब है कि इंडियन टी-20 लीग साल 2019 के बाद पहली बार भारत में अपने पारंपरिक होम-एंड-अवे फॉर्मेट में लौट रही है। लीग का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

T20-2023 Cricket News India General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Rajasthan Indian Premier League Riyan Parag Rajasthan Royals