Advertisment

आवेश और होल्डर ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को दिलाई जीत, हैदराबाद की हार पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

इंडियन टी-20 लीग के 12वें मैच में आवेश खान और जेसन होल्डर की शानदार गेंदबाजी ने लखनऊ को हैदराबाद के खिलाफ 12 रनों से जीत दिलाई।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: IPL/BCCI)

(Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 12वें मुकाबले में लखनऊ की टीम ने हैदराबाद को 12 रनों से मात दी। आवेश खान और जेसन होल्डर की शानदार गेंदबाजी के आगे हैदराबाद की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और टूर्नामेंट में यह उसकी लगातार दूसरी हार है। इससे पहले केएल राहुल और दीपक हुड्डा की अर्धशतकीय पारी की मदद से लखनऊ ने 169 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। लखनऊ अब तीन मैचों दो जीत के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गया है।

Advertisment

लखनऊ के गेंदबाजों ने लक्ष्य का किया बचाव

लखनऊ द्वारा दिए गए 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने संभलकर शुरुआत की। हालांकि चौथे ओवर में 25 रन के स्कोर पर उसे पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज केन विलियमसन 16 रन बनाकर आवेश खान का शिकार बने। इसके बाद आवेश खान ने अभिषेक शर्मा (13) को भी चलता किया।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। त्रिपाठी ने 30 गेंदों में 44 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं एडिन मार्करम ने 12 रन बनाए। त्रिपाठी के आउट होने के बाद निकोलस पूरन ने मोर्चा संभाला, लेकिन 18वें ओवर में आवेश खान ने निकोलस पूरन और अब्दुल समद के विकेट लेते हुए मैच लखनऊ के पक्ष में कर दिया दिया। पूरन ने 24 गेंदों में तेजतर्रार 34 रन बनाए।

Advertisment

आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, लेकिन टीम 12 रन से मुकाबला हार गई। हैदराबाद निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट 157 रन रही बना सकी। लखनऊ के लिए आवेश खान ने चार, जेसन होल्डर ने 3 और क्रुणाल पांड्या ने 2 विकेट चटकाए।

केएल राहुल-दीपक हुड्डा ने टीम को शुरुआती झटकों से उबारा

इससे पहले हैदराबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हालांकि लखनऊ टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और हैदराबाद के गेंदबाजों ने उसे शुरुआती झटके दिए। क्विंटन डी कॉक और एविन लुईस ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और जल्द आउट हो गए। इसके बाद मनीष पांडे भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

Advertisment

हालांकि शुरुआती झटकों से उबरते हुए और केएल राहुल व दीपक हुड्डा के अर्धशतकीय पारियों की मदद से लखनऊ ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन बनाए। केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेली और 50 गेंदों में 68 रन बनाए। वहीं दीपक हुड्डा ने 33 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 51 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड और टी नटराजन ने 2-2 विकेट लिए।

यहां देखिए फैंस द्वारा मिली प्रतिक्रियाएं-

 

Cricket News General News T20-2022 KL Rahul INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow Hyderabad Twitter Reactions