भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां दूसरे दिन भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। इस बीच मैच के दौरान एक फैन ने विराट कोहली के प्रति अपनी दीवानगी दिखाते हुए कुछ ऐसे मैसेज लिखा पोस्टर दिखाया कि वह सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।
दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद विराट कोहली मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। हालांकि, वह बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा सके और 26 गेंद खेलने के बाद 12 के व्यक्तिगत स्कोर पर टॉड मर्फी का शिकार बने। इस छोटी सी पारी के दौरान स्टेडियम में मौजूद फैन्स ने अपने पसंदीदा क्रिकेटर के लिए ढेर सारा प्यार दिखाया।
इनमें से एक फैन "मैं अपनी पत्नी से ज्यादा विराट कोहली से प्यार करता हूं" का पोस्टर लिए नजर आया। एक यूजर ने तस्वीर को ट्वीट किया, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल तस्वीर में प्रशंसक को पोस्टर के साथ देखा जा सकता है और साथ में उसकी पत्नी भी है।
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद फैन्स इसे शेयर करते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स
She probably loves Kohli more too.
— Rohan (@rhoehan11) February 10, 2023
She seems more than happy with that choice 🤣 @collinsadam
— Sikandar Bakht (@ImSikandarB) February 10, 2023
He never goes to home
— sajid khan afridi (@Sjd_mdk_afridi) February 10, 2023
Point is his wife doesn't love VK as much as him
— Pun Ki Baat (@aadhisivan83) February 10, 2023
May be his wife feels the same for any other one😶
— Muhbola Boyfriend (@funnyDrugDler) February 10, 2023
No food for Dinner
— Silly 🏏 (@Sir_Oggy_Billa) February 10, 2023
She loves Rohit Sharma
— Prajwal (@Prajwal58696520) February 10, 2023
मुकाबले की बात करें तो पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों के फिरकी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नाचते नजर आए। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर कुल 8 विकेट हासिल किए, जिसमें जडेजा के नाम 5 विकेट रहे, जबकि अश्विन ने 3 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेली। इसके अलावा स्टीव स्मिथ 37, हैंड्सकॉम्ब 31 और एलेक्स कैरी ने 36 रनों का योगदान दिया।
इसके जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के शतकीय पारी की मदद से खबर लिखे जाने तक 102 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 292 रन रन बना लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया पर उसकी कुल बढ़त 115 रनों की हो चुकी है।