दिवंगत शेन वॉर्न को लेकर सुनील गावस्कर ने कर दी ऐसी टिप्पणी कि फैंस हुए नाराज

सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए कहा, 'नहीं मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि वॉर्न अब तक के सबसे महान स्पिनर हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sunil Gavaskar and Shane Warne (Photo source: Twitter)

Sunil Gavaskar and Shane Warne (Photo source: Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में 4 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। ऑस्ट्रेलियाई स्पिन जादूगर के निधन से पूरा क्रिकेट जगत स्तब्ध है। पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने दिवंगत लेग स्पिनर को अपनी श्रद्धांजलि दी। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने वॉर्न को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी कि फैंस नाराज हो गए।

Advertisment

दरअसल कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने माना कि उन्होंने जितने स्पिनर्स देखें, उनमें शेन वॉर्न बेस्ट थे, लेकिन सुनील गावस्कर का मानना है कि शेन वॉर्न का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी साधारण है। ऐसे में वह उन्हें मुथैया मुरलीधरन और अनिल कुंबले से बेहतर नहीं मानते हैं।

जानिए सुनील गावस्कर ने क्या कहा

सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए कहा, 'नहीं मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि वॉर्न अब तक के सबसे महान स्पिनर हैं। मेरे लिए भारतीय स्पिनर और मुथैया मुरलीधरन निश्चित रूप से शेन वॉर्न से बेहतर हैं। वॉर्न का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ काफी साधारण है। उन्होंने केवल एक बार नागपुर में 5 विकेट लिए। क्योंकि भारत के खिलाफ उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली, इसलिए मैं मुरलीधरन को उनसे ऊपर रखूंगा।'

हालांकि ये सुनील गावस्कर की निजी राय थी, लेकिन निश्चित रूप से यह बहुत सारे क्रिकेट प्रेमियों को पसंद नहीं आया और उन्होंने दिवंगत लेग स्पिनर के ऊपर इस तरह की टिप्पणी के लिए गावस्कर की खूब आलोचना की।

Advertisment

इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्न को श्रद्धाजंलि देते हुए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के एक स्टैंड का नाम बदलने का फैसला किया है और इसे शेन वॉर्न के नाम पर करने का ऐलान किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, एमसीजी के द ग्रेट साउदर्न स्टैंड का नाम बदलकर एस के वॉर्न स्टैंड किया जाएगा।

शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा वह दूसरे 1000 से सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है। पहले नंबर पर मुथैया मुरलीधरन (1001) हैं।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली कुछ प्रतिक्रियाएं-

Advertisment
Cricket News General News India