Advertisment

बांग्लादेश दौरे से पहले भारत के लिए दो बुरी खबर, जानें?

भारत साल 2015 के बाद से अपने पहले दौरे के लिए बांग्लादेश पहुंचेगा। लेकिन बांग्लादेश के दौरे से पहले एक बड़ी मुसीबत आ गई है

author-image
Manoj Kumar
New Update
भारत का बांग्लादेश दौरा

भारत का बांग्लादेश दौरा (image source: twitter)

भारतीय टीम फिलहाल में न्यूजीलैंड दौरे पर है और हार्दिक पांडया की अगुवाई में टीम ने 1-0 से सीरीज जीत ली है। टीम अब वनडे मुकाबले के लिए तैयारी में जुटी है, इस दौरे के लिए सीनियर प्लेयर को आराम दिया गया है। बता दें कि, न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे में वह 3 वनडे और 2 टेस्ट  मैच खेलेंगे। रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली इस दौरे में वापसी करेंगे।

Advertisment

गौरतलब है कि, भारत साल 2015 के बाद से अपने पहले दौरे के लिए बांग्लादेश पहुंचेगा। लेकिन बांग्लादेश के दौरे से पहले एक बड़ी मुसीबत आ गई है जिसके कारण वेन्यू में बदलाव करना पड़ा है। दरअसल, बांग्लादेश के विपक्षी पार्टी ने एक विरोध प्रदर्शन की योजना की घोषणा की है, जो उसी दिन राजधानी ढाका में होना है। इस विरोध पप्रदर्शन में कर्फ्यू लगने के आसार हैं।

जानें भारत के बांग्लादेश दौरे का पूरा शेड्यूल

  • पहला वनडे : 4 दिसंबर ढाका
  • दूसरा वनडे : 7 दिसंबर ढाका
  • तीसरा वनडे : 10 दिसंबर ढाका
  • पहला टेस्ट : 14-18 दिसंबर चट्टोग्राम
  • दूसरा टेस्ट : 22-26 दिसंबर ढाका
Advertisment

बता दें कि, सभी वनडे मुकाबले ढाका में ही खेले जाने हैं। लेकिन प्रोटेस्ट के कारण 10 दिसंबर को श्रृंखला का तीसरा मैच अब कोस्टल सिटी चटगांव में खेला जाएगा। ढाका में उस दिन रैली का भी आयोजन था जिसके कारण सड़कों पर सैकड़ों हजारों लोगों के आने की उम्मीद है। इसलिए बांग्लादेश बोर्ड ने इस मैच के वेन्यू में बदलाव किया है।

जडेजा नहीं होंगे इस दौरे का हिस्सा

इस दौरे से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा अभी भी चोट से ठीक नहीं हुए हैं। गौरतलब है कि एशिया कप 2022 में उन्हें चोट लग गई थी जिसके बाद वह 20-20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा नहीं थे।

Advertisment

भारत की वनडे टीम बांग्लादेश दौरे के लिए

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।

भारत की टेस्ट टीम बांग्लादेश दौरे के लिए

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

Cricket News Virat Kohli India General News Ravindra Jadeja Rohit Sharma Bangladesh Bangladesh vs India 2022 BAN vs IND