Advertisment

डेविड वॉर्नर के संन्यास को लेकर ऑस्ट्रेलिया के दो पूर्व खिलाड़ियों में भिड़ंत, एक दूसरे को कही ये बातें!

डेविड वॉर्नर के संन्यास को लेकर ऑस्ट्रेलिया के दो पूर्व खिलाड़ियों में भिड़ंत, एक दूसरे को कही ये बातें!

author-image
Joseph T J
New Update
david

Two former Australian players clashed over David Warner's retirement, said these things to each other!

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने डेविड वॉर्नर (David Warner) के संन्यास लेने को लेकर कुछ कड़ी बातें कही हैं. उनका मानना ​​है कि डेविड वार्नर को यह निर्णय लेने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए कि वह कब टीम के लिए खेलना बंद करना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने गेंद से छेड़छाड़ नामक बहुत बुरा काम किया है। मिचेल जॉनसन का मानना ​​है कि जिसने कुछ गलत किया है उसके लिए यह चुनना उचित नहीं है कि वह कब खेलना बंद करना चाहता है।

Advertisment

संन्यास की घोषणा कर चुके हैं डेविड वॉर्नर 

डेविड वार्नर ने कहा है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलना बंद कर सकते हैं, यानी वह संन्यास ले लेंगे। वह पिछले कुछ वर्षों से बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में खेलने के लिए चुना गया।

डेविड वॉर्नर हीरो की विदाई” के लायक नहीं हैं - मिचेल जॉनसन

Advertisment

द वेस्ट ऑस्ट्रेलिया में लिखे अपने कॉलम में मिचेल जॉनसन ने कहा कि वॉर्नर को हीरो की तरह विदाई नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने लिखा,

"पांच साल हो गए हैं और अभी भी डेविड वॉर्नर ने बॉल टैंपरिंग स्कैंडल की जिम्मेदारी अपने ऊपर नहीं ली है। अब वो जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, उसमें भी एक अंहकार और देश के प्रति तिरस्कार की भावना दिख रही है। क्या कोई बता सकता है कि हम क्यों डेविड वॉर्नर के फेयरवेल सीरीज की तैयारी कर रहे हैं ? ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े स्कैंडल में शामिल खिलाड़ी को हीरो की तरह सेंड ऑफ क्यों दिया जा रहा है ? साउथ अफ्रीका में बॉल टैंपरिंग को कभी कोई नहीं भूलेगा। उन्होंने एक साल पहले ही बता दिया कि वो कब संन्यास लेंगे लेकिन क्या वो इस गेम से और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से बड़े हैं

"2018 के बॉल-टेम्परिंग स्कैंडल में वार्नर की भागीदारी का मतलब है कि वह “हीरो की विदाई” के लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ी को विदाई की अनुमति देना देश का अपमान है। जैसा कि हम डेविड वार्नर की विदाई सीरीज की तैयारी कर रहे हैं, क्या कोई मुझे बता सकता है कि ऐसा क्यों है। और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े स्कैंडल में से एक के केंद्र में रहने वाले खिलाड़ी को हीरो की तरह विदाई क्यों दी जानी चाहिए?"

Advertisment

 

मिचेल जॉनसन को डेविड वॉर्नर के ऊपर पर्सनल अटैक नहीं करना चाहिए था - माइकल क्लार्क

माइकल क्लार्क ने अब मिचेल जॉनसन पर पलटवार किया है और कहा है कि उन्हें इतना पर्सनल नहीं होना चाहिए था। उन्होंने बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट पर बातचीत के दौरान कहा, "मिचेल जॉनसन ने कई सालों से नहीं खेला है तो शायद उनके मन में एक शिकायत हो। हालांकि जब आप इस तरह की पोजिशन में हों और आपको कोई राय देनी है तो फिर ये टीम के लिए होना चाहिए ना कि व्यक्तिगत तौर पर किसी प्लेयर को टार्गेट करना चाहिए। मैं कभी भी किसी के ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करता हूं और अगर हो जाता है तो फिर माफी मांग लेता हूं, क्योंकि आप नहीं चाहते हैं कि ऐसा हो।"

David Warner