Twitter Reactions: साहा की शानदार बल्लेबाजी से जीता गुजरात, प्लेऑफ में टॉप-2 के तौर पर जगह की पक्की

इंडियन टी-20 लीग 2022 में आज खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Image Source: BCCI/IPL)

(Image Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग 2022 का 62वां मैच गुजरात और चेन्नई के बीच खेला गया, जहां गुजरात ने गेंदबाजों और बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने प्लेऑफ में टॉप-2 के तौर पर स्थान पक्की कर ली है। इससे पहले चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 133 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

साहा की शानदार बल्लेबाजी

Advertisment

134 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात को सलामी बल्बेबाजों रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने शुरू से ही चेन्नई के गेंदबाजों पर दबाव बनाया और पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। हालांकि गिल 17 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मैथ्यू वेड और रिद्धिमान साहा ने पारी को आगे बढ़ाया।

इस बीच गुजरात को वेड (20) और हार्दिक पांड्या (7) के रूप में लगातार दो झटके लगे, जिससे टीम का स्कोर 100/3 हो गया। चूंकि स्कोर ज्यादा बड़ा नहीं था, इसलिए गुजरात के सामने किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई। टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

रिद्धिमान साहा ने एक बार फिर अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से खुद को साबित किया। उन्होंने सीजन का तीसरा अर्धशतक बनाया। साहा ने नाबाद 67 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं डेविड मिलर 1 चौके की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। चेन्नई की ओर से मथीसा पथिराना ने मैच में अच्छी गेंदबाजी की और दो विकेट चटकाए।

चेन्नई ने बनाए सिर्फ 133 रन

Advertisment

इससे पहले चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। रुतुराज गायकवाड़ और मोईन अली ने दूसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने 57 रन जोड़े। मोईन अली ज्यादा देर गायकवाड़ का साथ नहीं दे सके और 21 रन बनाकर आउट हो गए।

गाकवाड़ ने 49 गेंदों में शानदार 53 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं एन जगदीसन ने भी 39 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि, अच्छी शुरुआत के बावजूद चेन्नई की टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हुई। टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 133 रन ही बना सकी। धोनी ने सिर्फ 7 रनों का योगदान दिया, जबकि शिवम दुबे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी की और चार ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा राशिद खान, अल्जारी जोसेफ और साई किशोर को 1-1 विकेट मिला।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

Advertisment

Gujarat Wriddhiman Saha INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News T20-2022 Twitter Reactions Hardik Pandya MS Dhoni Chennai