भारतीय महिला टीम ने U19 महिला 20-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर जोरदार जीत दर्ज की है। भारतीय गेंदबाजों ने पहले इंग्लैंड को सिर्फ 68 रनों पर समेट दिया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने आसान से लक्ष्य को 14 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सौम्या तिवारी (24*) और गोंगदी तृषा (24) ने भारत के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भारत की दोनों सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (15) और श्वेता सहरावत (5) सस्ते में पवेलियन लौट गईं। हालांकि, इसके बाद सौम्या तिवारी और गोंगदी तृषा ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। जब भारत जीत से सिर्फ 3 रन दूर थी तो तृषा 24 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं सौम्या (नाबाद 24) टीम को जीत दिलाकर लौटी।
इंग्लैंड की टीम 69 रन पर ढेर
फाइनल मैच में भारतीय महिला अंडर-19 टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनके इस फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने सही साबित किया। टिटास साधु और अर्चना देवी ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को धराशाई कर दिया। इसके बाद भी भारतीय गेंदबाज विकेट चटकाते रहे।
इंग्लैंड की पूरी टीम 17.1 ओवर में सिर्फ 68 रन पर ही सिमट गई। आलम ये रहा कि टीम के केवल चार बल्लेबाज रेयान मैकडोनाल्ड गे (19), एलेक्सा स्टोनहाउस (11), सोफिया (11) और एन हॉलैंड (10) ही दहाई का आंकड़ा छू सकीं।
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
मेन इन ब्लू गेंदबाजों ने शुरुआत से ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। 39 के स्कोर पर आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था। इसके बाद अन्य बल्लेबाजों को भी टिकने का मौका नहीं दिया। भारत के लिए टिटास साधु, पार्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं मन्नत, शेफाली और सोनम यादव को 1-1 विकेट मिला।