Advertisment

यूएई ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए की किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को चुनने में हुई बड़ी चूक

यूएई क्रिकेट की चयन समिति के अध्यक्ष डॉ तैयब कमाली ने कहा कि टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करना यूएई क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
UAE Team (Photo source: Twitter)

UAE Team (Photo source: Twitter)

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम के नामों की घोषणा कर दी है। टीम में उनके अनुभवी खिलाड़ी रोहन मुस्तफा शामिल नहीं हैं जो बड़ा ही हैरान कर देने वाला निर्णय है।

पुरुष टी-20 विश्व कप 2022 में यूएई टीम का नेतृत्व सीपी रिजवान करेंगे। बता दें कि, 33 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी मुस्तफा ने हाल ही में टीम के लिए कई मैच खेले थे, लेकिन बाद में ओमान में खेले गए एशिया कप 2022 क्वालीफायर के दौरान प्लेइंग इलेवन से उन्हें बाहर कर दिया गया था।

चयनसमिति ने कही ये बात

यूएई क्रिकेट की चयन समिति के अध्यक्ष डॉ तैयब कमाली ने कहा कि टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करना यूएई क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने कहा कि, "अंतरराष्ट्रीय पुरुष टी-20 विश्व कप में दुनिया की टॉप टीमों के खिलाफ खेलने के लिए हमारी योग्यता यह दर्शाती है कि टी-20 प्रारूप में यूएई क्रिकेट बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुका है। हम उन सभी लोगों के आभारी हैं जिन्होंने अपना समय और प्रयास इस टीम को यहाँ तक पहुंचाने में दिया है। यूएई क्रिकेट के इतिहास में यह बेहद ही अनोखा पल है।"

उन्होंने आगे कहा कि, "हम अपनी टीम को शुभकामनाएं देते हैं क्योंकि टी-20 विश्व कप में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर उन्होंने बड़ी छाप छोड़ी है।"

क्रिकेट निदेशक और यूएई टीम के मुख्य कोच रॉबिन सिंह ने भी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस आगामी मेगा ईवेंट के लिए अपनी उत्साह व्यक्त की है। उनका मानना है कि यूएई क्रिकेट के युवाओं ने विभिन्न सफल अंतरराष्ट्रीय और एशियाई क्रिकेट अभियानों में अपनी योग्यता दिखाना जारी रखा है।

बता दें कि, यूएई 25 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा। टी-20 वर्ल्ड कप में वह ग्रुप ए में हैं और 16 अक्टूबर को नीदरलैंड्स से भिड़कर वे ऑस्ट्रेलिया में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। श्रीलंका और नामीबिया भी उनके समूह की अन्य दो टीमें हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए यूएई टीम

सीपी रिजवान (कप्तान), वृत्या अरविंद, चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, बासिल हमीद, अर्यान लाकरा, जवार फरीद, कासिफ दाउद, कार्तिक मय्यपन, अहमद रजा, जहूर खान, जुनैद सिद्दकी, शाबिर अली, अलिशान शारुफ, आयान खान

रिजर्व - सुल्तान अहमद, फहाद नवाज, विष्णु सुकुमारन, आदित्य शेट्टी, संचित शर्मा

Cricket News General News T20 World Cup 2022 T20 World Cup