Advertisment

यूएई क्रिकेट बोर्ड ने सचिन तेंदुलकर को दिया खास बर्थडे गिफ्ट, जानकार हैरान हो जाएंगे

तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन के मौके पर यूएई क्रिकेट बोर्ड ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के ‘वेस्ट स्टैंड’ का नाम ‘सचिन तेंदुलकर स्टैंड’ रखा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sharjah-Cricket-Stadium

Sharjah-Cricket-Stadium

दुनियभर में क्रिकेट के भगवान की हैसियत पा चुके सचिन तेंदुलकर कल यानी 24 अप्रैल को 50 साल के हो चुके हैं। तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर दुनियभार के क्रिकेट फैंस से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियों ने उनको सोशल मीडिया पर  जन्मदिन की बधाइयां दी है। यहां तक की दुनिया के शानदार क्रिकेट मैदानों में से एक सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड (SCG) ने  अपने एक गेट का नाम तेंदुलकर के जन्मदिन पर उनके नाम से रखा दिया।

Advertisment

तेंदुलकर ने 3 दशक के लंबे करियर में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। इन बेहतरीन परियों में 24 अप्रैल 1998 में शारजाह के मैदान पर खेली गई पारी भी है। इस बेहतरीन पारी के कारण शारजाह क्रिकेट स्टेडियम ने सचिन के 50वें जन्मदिन को और यादगार बना दिया।

शारजाह क्रिकेट की ओर से तेंदुलकर को यादगार तोहफा

आज से 25 साल पहले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूएई की उस तपती दोपहर में सचिन तेंदुलकर ने 131 गेंदों में 143 रनों की यादगार पारी खेली थी। दरअसल यह पारी उस वक्त आई थी, जब भारत को 285 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था। उसी समय शारजाह में जबरदस्त रेतीला तूफान आया था, जिस वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था। जब मैच वापस शुरू हुआ तो सचिन ने अपनी बल्लेबाजी से तूफान ला दिया था।

Advertisment

सचिन की इस पारी को क्रिकेट विशेषज्ञों ने डेजर्ट स्टॉर्म यानी रेत का बवंडर नाम दिया था। अब तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन के मौके पर यूएई क्रिकेट बोर्ड ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के ‘वेस्ट स्टैंड’ का नाम ‘सचिन तेंदुलकर स्टैंड’ रखकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज को उनके 50वें जन्मदिन का यादगार तोहफा दिया है।

इस शानदार तोहफे के बाद तेंदुलकर ने इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा कि, ‘काश मैं वहां होता, लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यों की वजह से मैन वहां नहीँ जा सका। शारजाह में खेलना हमेशा से शानदार अनुभव रहा है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हमेशा फैंस का खूब प्यार और सपोर्ट मिलता रहा है। मैं यूएई क्रिकेट बोर्ड को इस शानदार तोहफे के लिए शुक्रिया अदा करता हूं'

Test cricket T20-2023 Cricket News India General News Sachin Tendulkar