Advertisment

5 मार्च से शुरू हो रहा यूएई फ्रेंडशिप कप 2022 का रोमांच, पूर्व क्रिकेटर और बॉलीवुड सितारों के बीच देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज और लीजेंड्स लीग क्रिकेट की शानदार सफलता के बाद प्रशंसकों के लिए एक और रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने वाला है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sharjah cricket stadium. (Photo Source: Twitter)

Sharjah cricket stadium. (Photo Source: Twitter)

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज और लीजेंड्स लीग क्रिकेट की शानदार सफलता के बाद प्रशंसकों के लिए एक और रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट जल्द शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट का नाम UAE फ्रेंडशिप कप 2022 रखा गया है, जो अगले हफ्ते में तीन दिनों तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन दुबई पुलिस की सेफ्टी एम्बेसडर काउंसिल के सहयोग से एआरबीए स्पोर्ट्स सर्विसेज एलएलसी द्वारा किया जाएगा।

Advertisment

यूएई फ्रेंडशिप कप में रिटायर क्रिकेटर और बॉलीवुड सितारे खेलते हुए दिखाए देंगे। ये मैच 5,6, और 7 मार्च को शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित होंगे। इस टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण में चार टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें क्रमशः इंडिया लीजेंड्स, पाकिस्तान लीजेंड्स, वर्ल्ड-11 लीजेंड्स और बॉलीवुड किंग्स शामिल हैं। टूर्नामेंट टी-10 प्रारूप में खेला जाएगा।

यहां देखिए बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट के टीमें

इंडिया लीजेंड्स स्क्वाड-

Advertisment

मोहम्मद अजहरुद्दीन, अजय जडेजा, वेंकटेश प्रसाद, नयन मोंगिया, विनोद कांबली, डब्ल्यूवी रमन, अजय शर्मा, राजेश चौहान, निखिल चोपड़ा, संजय बांगर, संजय मांजरेकर, रॉबिन सिंह, मुनाफ पटेल, मोहम्मद कैफ (उपलब्धता के अधीन) और इरफान पठान ( उपलब्धता के आधार )

पाकिस्तान लीजेंड्स स्क्वाड-

इमरान नजीर, सलमान बट, मोहम्मद यूसुफ, यासिर हमीद, राणा नवीद, मोहम्मद इरफ़ान, रजा हसन, तौफीक उमर, राहत अली, जुल्फिकार बाबर और अब्दुर रहमान

Advertisment

वर्ल्ड 11 लीजेंड्स स्क्वाड-

अब्दुर रज्जाक, शहरयार नफीस, डॉलर महमूद, जुपिटर घोष (बांग्लादेश); अजंता मेंडिस, नुवान कुलशेखर, चमारा केपुगेदरा (श्रीलंका); जॉन सिम्पसन (इंग्लैंड); समीउल्लाह शेनवारी, फरीद अहमद मलिक, अशरफ शरफुद्दीन (अफगानिस्तान); ग्रीम क्रेमर, ब्रेंडन टेलर और एल्टन चिगुंबुरा (जिम्बाब्वे)।

बॉलीवुड किंग्स स्क्वाड-

सुनील शेट्टी, सोहेल खान, आफताब शिवदासानी, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, शब्बीर अहलूवालिया, साकिब सलीम, कुणाल खेमू, शरद केलकर, वत्सल सेठ, अपूर्व लाखिया, वरुण बडोला, समीर कोचर, इंद्रनील सेनगुप्ता, कबीर सदानंद, तुषार झरलोटा और साहिल चौधरी

यूएई फ्रेंडशिप कप 2022 शेड्यूल-

5 मार्च, इंडिया लीजेंड्स बनाम वर्ल्ड 11 लीजेंड्स

5 मार्च, बॉलीवुड किंग्स बनाम पाकिस्तान लीजेंड्स

5 मार्च, इंडिया लीजेंड्स बनाम बॉलीवुड किंग्स

6 मार्च, विवर्ल्ड 11 लीजेंड्स बनाम पाकिस्तान लीजेंड्स

6 मार्च, बॉलीवुड किंग्स बनाम वर्ल्ड 11 लीजेंड्स

6 मार्च, इंडिया लीजेंड्स बनाम पाकिस्तान लीजेंड्स

7 मार्च, फाइनल

Cricket News General News FRIENDSHIP CUP