/sky247-hindi/media/post_banners/Ou500nAFQhpJtQQGlA1T.jpg)
(Photo Source: Twitter)
SKY247.net ट्राई सीरीज में शनिवार को खेले गए मुकाबले में यूएई ने नामीबिया को 43 रनों से हरा दिया। चिराग सुरी और अरविंद के शतक के दम पर यूएई ने 349 का विशाल लक्ष्य नामीबिया के सामने रखा। हालांकि नामीबिया की टीम 9 विकेट पर 305 रन ही बना सकी। व्रित्य अरविंद को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सलामी बल्लेबाजों ने यूएई को दिलाई दमदार शुरुआत
मैच में नामीबिया ने टॉस जीतकर यूएई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। नामीबियाई कप्तान के फैसले पर पानी फेरते हुए सलामी बल्लेबाज चिराग सुरी और मुहम्मद वसीम ने यूएई को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को लुगनामेनी ने वसीम को आउट करके तोड़ा।
मुहम्मद वसीम ने 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 78 रन की पारी खेली। इसके बाद चिराग सुरी और व्रित्य अरविंद ने यूएई के लय को बरकरार रखा और दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। चिराग ने 118 गेंदों में 103 रन बनाए। वहीं अरविंद 115 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के लगाए।
इसके अलावा कासिफ दाऊद 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह यूएई ने 50 ओवरों में 3 विकेट खोकर 348 रन का विशाल स्कोर बनाया। नामीबिया की ओर से फ्रिलिंक और लुगनामेनी को 1-1 विकेट मिला।
विशाल लक्ष्य के दबाव से उबर नहीं सकी नामीबिया
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया को शुरुआत में ही झटका लगा। सलामी बल्लेबाज स्टीफन 5 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद क्रेन विलियम्स और लिगनेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। हालांकि 71 रन के स्कोर पर नामीबिया को दूसरा झटका लगा। लिगनेन 27 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरे। विलियम्स (79), समित (47) और फ्रिलिंक (42) के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। नामीबिया की टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बावजूद 9 विकेट पर 305 रन ही बना सकी। यूएई की ओर से अहमद रजा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)