पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तानी कॉमेडियन नादिर अली के पॉडकास्ट पर उनके बारे में फैलाए जा रहे अफवाहों को लेकर साथी क्रिकेटरों पर निशान साधा है। उमर अकमल ने साथी खिलाड़ियों को चेतावनी देने के अंदाज में कहा कि मुझे राज खोलने पर मजबूर मत करिए।
सुधर जाए वरना इज्जत बचना मुश्किल हो जाएगा: उमर अकमल
खराब फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे बल्लेबाज उमर अकमल ने अपने आलोचकों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लोग सुधर जाए वरना मेरे पास उनके ऐसे-ऐसे राज हैं जो बाहर आ गए, तो उनके लिए अपनी इज्जत बचानी मुश्किल हो जाएगी।
पॉडकास्ट में उमर ने भाई कामरान अकमल को लेकर भी बात की। उमर ने कहा कि कामी भाई की अपनी पहचान है और मेरी अपनी, उन्होंने कभी भी मुझे भाई होने के नाते टीम में नहीं खिलाया था। बता दें कि उमर और कामरान अकमल पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के चचेरे भाई हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे उमर अकमल ने पॉडकास्ट में बताया कि नेशनल टीम और घरेलू टीम में खेलने के लिए उन्होंने दुनियाभर की लीग में खेलने से इनकार कर दिया है। उमर आगे बताते हैं कि मैंने आईपीएल और बिग बेस को छोड़कर दुनियाभर की सभी लीग खेल रखी है। उन्होंने अपने आलोचकों को कहा कि मुझे राज खोलने के लिए मजबूर मत करें, नहीं तो पाकिस्तान की यह अच्छी आवाम भी क्रिकेट देखना बंद कर देगी।'
उमर आगे कहते हैं कि, 'ज्यादातर क्रिकेटर्स कहते हैं कि मैं मैच्योर नहीं हूं। और ये क्रिकेटर वे हैं जिनके साथ मैं क्रिकेट खेला हूं। वे मेरे सीनियर हैं और मैं वास्तव में उनका सम्मान करता हूं। मैं कहना चाहता हूं कि, 'मुझे अपने राज खोलने पर मजबूर न करें।' मेरे पास खिलाड़ियों के चौंकाने वाले रहस्य हैं, और अगर मैं उन्हें सामने ला दूंगा, तो इससे उनके परिवारों को भी दुख होगा।'
बता दें कि उमर अकमल ने पाकिस्तान के लिए अब तक खेले गए 16 टेस्ट मैचों में 1003 रन, 121 वनडे मैचों में 3194 रन और 84 T20 मैचों में 1690 रन बनाए हैं।