पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल के पिता मोहम्मद अकमल सिद्दीकी बीमार हैं और इस समय पाकिस्तान के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। अकमल ने अपने पिता के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी ट्विटर पर दी। इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज के चाहने वालों ने उनके पिता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
भले ही उमर अकमल ने अपने पिता की हालत के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया हो, लेकिन उन्होंने लिखा है कि वह और उनका परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। अकमल ने ट्विटर पर लिखा, "कृपया मेरे अब्बू के लिए प्रार्थना करें, वह अस्पताल में भर्ती हैं, हम बड़े मुश्किल समय से गुजर रहे हैं।"
REQUEST
— Umar Akmal (@Umar96Akmal) June 27, 2022
Plz pray for my Abu he is hospitalised
We are going through a very tough time🤲 pic.twitter.com/c2CbTz4Eky
बता दें कि अकमल के परिवार ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अपनी सेवा दी है। उमर अकमल के अलावा उनके दो भाइयों कामरान अकमल और अदनान अकमल ने पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। और अब उनके चचेरे भाई बाबर आजम सभी प्रारूपो में पाकिस्तान टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।
2019 से पाकिस्तान के लिए नहीं खेलें उमर अकमल
उमर अकमल ने 2019 से पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में हाथ आजमाया और अपनी टीम के लिए कई मैच जिताने वाली पारियां भी खेली हैं। लेकिन उन्हें अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का कोई और मौका नहीं मिला। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपना आखिरी मैच अक्टूबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
अकमल ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। उसी साल उन्होंने टी-20 और टेस्ट प्रारूप में भी डेब्यू किया। उमर ने पाकिस्तान के लिए कई यादगार पारियां खेलीं। 32 वर्षीय बल्लेबाज ने 121 वनडे में 34.34 की औसत से 3194 रन बनाए। जबकि टी-20I में 84 मैच खेलें और 26 की औसत से 1690 रन बनाए, जिसमें 94 उनका सर्वोच्च स्कोर है।
टेस्ट प्रारूप में उमर अकमल ने 16 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है और 35.82 की औसत से 1003 रन बनाए हैं। उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में छह अर्धशतक और एक शतक बनाया है।