भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव लगभग 11 महीने बाद किसी टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस साल जनवरी में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था। हालांकि उनकी वापसी हुई है और वह भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन की हिस्सा है। वह जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं।
उमेश यादव ने बांग्लादेश की पहली पारी के चौथे ओवर में ही अपनी तेज गति से सभी को प्रभावित और हैरान कर दिया।दाएं हाथ के तेज गेंदबाद ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद 140+ की तेज रफ्तार से फेंकी, जिस पर बांग्लादेशी बल्लेबाज यासिर अली बोल्ड हो गए।
गेंद ने अली के बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और सीधे लेग स्टंप पर जा लगी। इस दौरान स्टंप उखड़ गया और उछलकर कुछ दूर जाकर गिरा। इस विकेट ने तेज गेंदबाज को वाकई सुकून पहुंचाया होगा, क्योंकि उन्होंने शानदार वापसी करते हुए सफलता हासिल की।
यहां देखिए वीडियो-
Umesh Yadav tussi chhah gaye guru #umeshyadav pic.twitter.com/6uiDQCBfN9
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 15, 2022
भारत ने पहली पारी में बनाए 404 रन
इससे पहले भारतीय टीम ने रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव के बीच आठवें विकेट की शानदार 92 रन की साझेदारी की बदौलत 404 रन का स्कोर बनाया। रविचंद्रन अश्विन ने दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली। वहीं कुलदीप यादव ने उनका साथ देते हुए 40 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे।
मुकाबले के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने पांचवें विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी की थी। जहां पुजारा अपने शतक से चूक गए और 90 रन बनाकर आउट हुए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 86 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अलावा ऋषभ पंत ने भी 46 रनों का योगदान दिया।
फिलहाल बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही है और खबर लिख जाने तक उसने 75 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं।