भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से शुरू हो चुका है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन टीम इंडिया की पहली पारी 109 रनों पर ढेर हो गई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 109 रन बनाए थे जिसमें विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रनों का योगदान टीम को दिया था। उसके बाद शुभमन गिल ने 21 रन बनाए थे।
देखें वीडियो: “जडेजा भो*ड़िके देख बॉल कहां लग रही…” रवींद्र जडेजा को रोहित शर्मा ने लाइव मैच में दी गाली
हालांकि, उमेश यादव की बालेबाजी देखने लायक थी। उन्होंने 13 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्के लगाकर 17 रन बनाए। इस बल्लेबाजी के लिए उन्हें फैंस से काफी प्रोत्साहन मिला। लेकिन क्या आपको पता ही कि उमेश यादव ने एक ऐसा रिकार्ड बनाया है जिसमें उन्होंने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है।
जानें विराट कोहली को किस रिकार्ड में उमेश यादव ने तोड़ा
उमेश ने 13 गेंदों पर दो छक्कों सहित 17 रन बनाए थे, इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के फॉर्मेट में विराट कोहली के छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
उमेश द्वारा लगाए गए दो छक्कों ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट में कोहली के 24 छक्कों की बराबरी करने में मदद की। इसके अलावा उमेश टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में भारत के पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री (22) को पीछे छोड़ दिया।
यादव वर्तमान में सबसे अधिक टेस्ट छक्के लगाने वाले भारतीय क्रिकेटरों की सूची में 17 वें स्थान पर हैं। सूची में 91 छक्कों के साथ वीरेंद्र सहवाग टॉप पर हैं, जबकि पूर्व कप्तान एमएस धोनी (78) दूसरे स्थान पर हैं। मैच की बात करें तो पहले दिन भारत को 109 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने पर 4 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं और पहली पारी के आधार पर 47 रन आगे थी।
दूसरे दिन भारत ने की वापसी
बात करें दूसरे दिन की तो भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए सबको चौंका दिया है। उमेश यादव ने अश्विन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को 3 बड़े झटके दिए और 197 रन पर ऑस्ट्रेलियाई पारी को ध्वस्त कर दिया। वहीं, लंच तक भारत 4 ओवर खेलकर 13 रन बना चुका है और टीम ने अभी कोई भी विकेट नहीं गंवाये हैं।