उमेश यादव की 3 साल बाद भारतीय टीम में वापसी, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए ली मोहम्मद शमी की जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज उमेश यादव को मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल किया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
उमेश यादव की 3 साल बाद भारतीय टीम में वापसी, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए ली मोहम्मद शमी की जगह

मोहम्मद शमी के कोविड-19 पॉजिटिव और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर होने के बाद भारत के लिए एक अच्छी खबर है। तेज गेंदबाज उमेश यादव को शमी की जगह टीम में शामिल किया गया है। वहीं नवदीप सैनी चोट के चलते न्यूजीलैंड 'ए' सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Advertisment

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और इस वजह से तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में भी जगह नहीं मिली है। हालांकि, उन्हें स्टैंडबॉय के खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है। शमी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन कोविड-19 ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

दूसरी तरफ नवदीप सैनी दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन और साउथ जोन के बीच हुए सेमीफाइनल मैच के दौरान चोटिल हो गए, जिसके कारण वह मौजूदा टूर्नामेंट से बाहर हो गए। हालांकि, उनकी चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

बीसीसीआई ने कहा कि वह दलीप ट्रॉफी में आगे नहीं खेल सकेंगे और भारत 'ए' व न्यूजीलैंड 'ए' के बीच आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे। बता दें कि नवदीप सैनी ने इस साल की शुरुआत में काउंटी चैंपियनशिप में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। अब चोट ने उनकी मुश्किले बढ़ा दी हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत की अपडेट टीम-

Advertisment

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।

भारत 'ए' की अपडेट टीम-

पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, संजू सैमसन (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, ऋषि धवन, राज बावा।

T20-2022 General News India Cricket News Australia Umesh Yadav India vs Australia 2023