अबू धाबी का पांचवा सीजन इस समय अबू धाबी में खेला जा रहा है और अब तक इस टूर्नामेंट में कुछ रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। किसी भी खेल में खिलाड़ियों का चोटिल होना खेले का हिस्सा होता है। अंपायर का घायल होना बहुत दुर्लभ है। हालांकि खेल के मैदान में कोई भी व्यक्ति घायल हो सकता है। 24 नवंबर को ऐसा ही वाकया देखने को मिला, जब चेन्नई ब्रेव्स और नॉर्दर्न वॉरियर्स के बीच मैच में अंपायर अलीम डार को सिर में चोट लग गई।
नॉर्दर्न वॉरियर्स की पारी के दौरान हुई घटना
मैच के दौरान यह घटना नॉर्दर्न वॉरियर्स की पारी के छठे ओवर में हुई। केनर लुईस और मोइन अली उस समय बल्ले से आग उगल रहे थे और दोनों ने 5.3 ओवर में 95 रन बनाये थे। छठे ओवर की तीसरी गेंद पर मोईन अली ने चौका लगाया। इसके बाद फील्डर ने गेंद को वापस गेंदबाज की ओर फेंका। हालांकि अंपायर अलीम डार बीच थे और गेंद सीधे उनके सिर पर लग गई। इसके बाद वह असहज महसूस करने लगे और तुरंत फिजियो पहुंचे।
Aleem Dar 🤣🤣 pic.twitter.com/Zp0mL8xwj6
— Stay Cricket (@staycricket) November 24, 2021
फिजियो ने उनकी जांच की और कहा गंभीर चोट नहीं है। इस तरह की घटनाएं देखने में तो मजेदार लगती है, लेकिन यह कभी-कभी खतरा भी बन सकता है और गंभीर चोट का कारण भी हो सकता है। चूंकि अलीम डार को ज्यादा चोट नहीं लगी थी और वह ठीक थे, इसलिए सभी ने इसे हंसी के रूप में देखा।
टूर्नामेंट की बात करें तो इसमें अब तक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। टीम अबू धाबी, डेक्कन ग्लेडिएटर्स, दिल्ली बुल्स और बांग्ला टाइगर्स अंकतालिका में टॉप 4 में शामिल हैं। जबकि नॉर्दन वॉरियर्स और चेन्नई ब्रेव्स को काफी संघर्ष करना पड़ा है। यह अबू धाबी लीग का पांचवा सीजन है।
फटाफट क्रिकेट के इस प्रारूप ने क्रिकेट दिवानों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना ली है। इस टी-10 क्रिकेट के कारण अब तक चार सीजन सफलतापूर्वक आयोजित किये जा चुके हैं। अब आगे इसे ओलंपिक खेलों में शामिल किये जाने की चर्चा भी होने लगी है।