ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच आज तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला गया। जहां मेजबान टीम ने 34 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल की विस्फोटक बल्लेबाजी आकर्षण का केंद्र रही, लेकिन मैच के दौरान एक ऐसी घटना भी घटी, जिसने सुर्खियां बटोरीं।
दरसअल, जब वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो पारी के 19वें ओवर के दौरान जॉनसन की तीसरी गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने सिंगल लेने का प्रयास किया, वह रन आउट हो गए। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई फील्डरों ने अल्जारी जोसेफ के खिलाफ रन आउट की अपील नहीं की। जिसके परिणामस्वरूप अंपायर जेरार्ड अबूड ने फैसला किया कि यह आउट नहीं है।
क्या कहते हैं नियम?
आपको बता दें कि क्रिकेट खेल में अगर कोई गेंदबाज बल्लेबाज को आउट कर दे और वो आउट की अपील न करे, तो उसे आउट नहीं दिया जाएगा। क्रिकेट के खेल में किसी भी विकेट के लिए गेंदबाज या फील्डिंग टीम का अपील करना जरूरी होता है। जब तक गेंदबाज या फील्डिंग टीम विकेट के लिए अपील नहीं करती है, तब तक अंपायर बल्लेबाज को आउट नहीं देता।
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 34 रनों से हराया
मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 55 गेंदों में 12 चौके और 8 छक्के की मदद से 120 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं मैक्सवेल के अलावा डेविड वॉर्नर ने 22 रन बनाए, जबकि कप्तान मिचेल मार्श ने 29 रन और टिम डेविड ने नाबाद 31 रनों का योगदान दिया।
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 207 रन ही बना पाई। टीम के लिए रोवमन पॉवेल ने 63 रनों जोरदार पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।