इंडियन टी-20 लीग 2022 में गुरुवार को मुंबई और चेन्नई के लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला, जहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया। हालांकि दोनों टीम के गेंदबाजों ने सनसनीखेज प्रदर्शन किया। खासकर तेज गेंदबाजों ने पिच से मिल रही स्विंग का भरपूर फायदा उठाया। इस बीच मैच के दौरान काफी गलत अंपायरिंग हुई, जिसको लेकर फैन्स काफी नाराज दिखे।
इससे पहले मैच में मुंबई की टीम चेन्नई को सिर्फ 97 पर समेटने में सफल रही। एमएस धोनी को छोड़कर चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने के लिए मुंबई को सिर्फ 98 रन बनाने थे। प्रशंसकों को लगा कि मुंबई की टीम आसानी से लक्ष्य तक पहुंच जाएगी।
अंपायर ने बीच में बदला फैसला
हालांकि, चेन्नई के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और पांच बार की चैंपियन मुंबई के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी। मुंबई ने पहले छह ओवरों में चार विकेट गंवा दिए। ऐसे में मुंबई के बल्लेबाजों पर काफी दबाव था। इन दबाव के बीच छठे ओवर में अंपायर भी भ्रमित होकर गलत फैसला दे बैठे।
ओवर की तीसरी गेंद पर ऋतिक शौकीन फ्लिक शॉट लगाने से चूक गए और धोनी ने गेंद को लपक लिया। चेन्नई की टीम ने आउट की अपील की, क्योंकि उन्हें लगा कि गेंद बल्ले को छू कर गई है। उधर अंपायर पहले इसे वाइड बॉल करार देने जा रहे थे, लेकिन बीच में अपना फैसला बदला और बल्लेबाज को आउट दे दिया। इस प्रकार अंपायर का अचानक फैसला बदलना चौंकाने वाला था।
इसके बाद शौकीन ने डीआरएस का इस्तेमाल किया। रिप्ले में साफ-साफ दिख गया कि गेंद बल्ले को नहीं बल्कि पैड को छू कर गई। थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलने को कहा और इस प्रकार बल्लेबाज को नॉट आउट दिया गया। शौकीन ने 13वें ओवर में आउट होने से पहले 23 गेंदों में 18 रन बनाए। मुंबई ने 31 गेंद शेष रहते यह मुकाबला जीत लिया।