Advertisment

'खैनी खा रहा हूं भाई...' लाइव मैच में अंपायर मराइस इरास्मस ने की ऐसी हरकत वीडियो हुआ वायरल

Marais Erasmus viral video: टेस्ट क्रिकेट और वनडे मैच काफी लंबा होता है। ऐसे में दर्शक कभी-कभी बोर हो जाते हैं और उनका

author-image
Manoj Kumar
New Update
मराइस इरास्मस (Marais Erasmus)

मराइस इरास्मस (Marais Erasmus)

Marais Erasmus viral video: टेस्ट क्रिकेट और वनडे मैच काफी लंबा होता है। ऐसे में दर्शक कभी-कभी बोर हो जाते हैं और उनका ध्यान मैच से भटक जाता है। लेकिन क्या होगा अगर अंपायर ही मैच से बोर हो जाए और उनका ध्यान भटक जाए? आप बोलेंगे अंपायर ही अगर ऐसी गलती करने लगे तो मैच का फैसले भगवान को आके करना पड़ेगा।

Advertisment

यह भी देखें : साथी क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड के साथ बाबर आजम का अश्लील वीडियो लीक, देखें वीडियो 

आप जानकार चौंक जाएंगे कि ऐसी ही एक घटना हुई है और यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। मराइस इरास्मस (Marais Erasmus) क्रिकेट की दुनिया में सबसे प्रसिद्ध अंपायरों में से एक है। मराइस इरास्मस साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जानी वाली मैच के अंपायर थे। लेकिन वह गेंदबाज के गेंद फेंकने के समय पर कुछ और ही कर रहे थे।

इरास्मस को स्क्वायर लेग पर खड़ा देखा गया। जब गेंदबाज ने गेंद फेंकी तब वह उल्टा मुंह करके अपने हाथ से कुछ कर रहे थे। इसका वीडियो तुरंत इंटरनेट पर वायरल हो गया

यहां देखें मराइस इरास्मस (Marais Erasmus) का वायरल वीडियो

Advertisment

वीडियो की बात करें तो यह घटना इंग्लैंड की पारी के 24वें ओवर की पहली गेंद पर हुआ। इंग्लैंड की तरफ से जेसन रॉय बल्लेबाजी कर रहे थे। एनरिक नॉर्खिया ने गेंद फेंकी और उन्होंने बैकफुट पर कट शॉट खेला। उसी समय, कैमरा इरास्मस (Marais Erasmus) की तरफ घुमा और उसमें सब ने देखा की वह अपने काम में व्यस्त थे।

इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस ने मराइस इरास्मस का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स भी किए।

आइए देखें मराइस इरास्मस (Marais Erasmus) के वीडियो पर फैंस का रिएक्शन

 

 

 

साउथ अफ्रीका ने 27 रन से जीता मुकाबला

मैच की बात करें तो 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर इस मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 44.2 ओवर में ही 271 रन पर ढेर हो गई।

 

 

General News India India vs New Zealand 2023 Cricket News IND vs NZ New Zealand