महिला टी-20 लीग का फाइनल मुकाबला रविवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। हरमनप्रीत कौर की मुंबई टीम का सामना मेग लैनिंग की दिल्ली से हुआ। जहां दिल्ली की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए क्रिकेट जगत कई हस्तियां पहुंची। इसमें सचिन तेंदुलकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल थे।
रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेटर इशान किशन के साथ मुंबई टीम को सपोर्ट करते हुए दिखे। यही जोड़ी इंडियन टी-20 लीग के आगामी संस्करण में मुंबई की ओर से बल्लेबाजी की अगुवाई करेंगे। इस ऐतिहासिक मैच देखने के लिए सचिन तेंदुलकर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पहुंचे हुए थे।
इंडियन टी-20 लीग 2023 फाइनल की बात करें तो मुंबई की तेज गेंदबाज इस्सी वोंग ने पहले पावरप्ले में शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी और जेमिमा रोड्रिग्स को आउट कर दिल्ली की बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया। वोंग को स्पिनर हेली मैथ्यूज का सपोर्ट मिला, जिन्होंने जेस जोनासेन, मिन्नू मणि और तानिा भाटिया के महत्वपूर्ण विकेट निकाले।
हालांकि, मेग लैनिंग के 35 रनों के अलावा शिखा पांडे और राधा यादव की शानदार पारियों की बदौलत ने दिल्ली ने 131 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। राधा यादव ने 12 गेंदों में 27 रन बनाए, जबकि पांडे ने 17 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 52 रनों की मैच का रुख बदलने वाली साझेदारी की।
हालांकि, मुंबई की टीम ने इस आसान से लक्ष्य को आखिरी ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 23 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद हरमनप्रीत कौर और नेट सिवर ब्रंट ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। हरमनप्रीत कौर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 37 रन बनाकर रन आउट हो गई, लेकिन नेट सिवर ने 60 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स-
Meanwhile Women's MI team pic.twitter.com/PJgMnl4N3J
— ً (@SarcasticCowboy) March 26, 2023
— 🇮🇳 Vipul Sehgal (@VipulSehgal312) March 26, 2023
Ambani premier league just change it mann why so drama
— Manoj🦅 (@TheOrginallll) March 26, 2023
Panoti is watching the match
— Suraj (@suprsuraj) March 26, 2023
Dekhne aaye hai umpires sahi se kaam kar rahe hai ya nahi
— Garvit (@garrvitizm) March 26, 2023
Umpire se milne aaey hai💀
— Cricturn (@cricturn) March 26, 2023
— ▄︻̷̿┻̿═━一 (@NO_VIS0R) March 26, 2023
— ₮₳Ʉ𝔽𝕀ℚ𝙐𝙀 HħHMÏ. (@taufique_hashmi) March 26, 2023