Advertisment

'अंपायर से मिलने आए होंगे', महिला टी-20 लीग का फाइनल देखने पहुंचे रोहित शर्मा और इशान किशन तो फैन्स ने लिए मजे

महिला टी-20 लीग 2023 फाइनल में दिल्ली के खिलाफ रोहित शर्मा और इशान किशन मुंबई टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mumbai vs Delhi (Image source: Twitter)

Mumbai vs Delhi (Image source: Twitter)

महिला टी-20 लीग का फाइनल मुकाबला रविवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। हरमनप्रीत कौर की मुंबई टीम का सामना मेग लैनिंग की दिल्ली से हुआ। जहां दिल्ली की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए क्रिकेट जगत कई हस्तियां पहुंची। इसमें सचिन तेंदुलकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल थे।

Advertisment

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेटर इशान किशन के साथ मुंबई टीम को सपोर्ट करते हुए दिखे। यही जोड़ी इंडियन टी-20 लीग के आगामी संस्करण में मुंबई की ओर से बल्लेबाजी की अगुवाई करेंगे। इस ऐतिहासिक मैच देखने के लिए सचिन तेंदुलकर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पहुंचे हुए थे।

इंडियन टी-20 लीग 2023 फाइनल की बात करें तो मुंबई की तेज गेंदबाज इस्सी वोंग ने पहले पावरप्ले में शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी और जेमिमा रोड्रिग्स को आउट कर दिल्ली की बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया। वोंग को स्पिनर हेली मैथ्यूज का सपोर्ट मिला, जिन्होंने जेस जोनासेन, मिन्नू मणि और तानिा भाटिया के महत्वपूर्ण विकेट निकाले।

हालांकि, मेग लैनिंग के 35 रनों के अलावा शिखा पांडे और राधा यादव की शानदार पारियों की बदौलत ने दिल्ली ने 131 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। राधा यादव ने 12 गेंदों में 27 रन बनाए, जबकि पांडे ने 17 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 52 रनों की मैच का रुख बदलने वाली साझेदारी की।

Advertisment

हालांकि, मुंबई की टीम ने इस आसान से लक्ष्य को आखिरी ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 23 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद हरमनप्रीत कौर और नेट सिवर ब्रंट ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। हरमनप्रीत कौर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 37 रन बनाकर रन आउट हो गई, लेकिन नेट सिवर ने 60 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स-

 

T20-2023 Cricket News General News Mumbai Harmanpreet Kaur Delhi Women's T20 League 2023 Women's T20 League