SRH vs LSG: आईपीएल 2023 में आज, 13 मई 2023 को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने होमग्राउंड राजीव गांधी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना किया। मैच की बात करें तो ऐडन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 182 रन बनाए। SRH के लिए हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली और सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने अपनी इस पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए लेकिन वह अर्धशतक पूरा करने से चूक गए।
लेकिन, पारी के दौरान एक विवादास्पद घटना हो गई और खेल को कुछ समय के लिए रुक गया। यह पूरी घटना नो बॉल को लेकर थर्ड अंपायर के खराब फैसले के कारण हुई। यह देखकर, फैंस ने सोशल मीडिया पर अंपायर के अंतिम फैसले को लेकर काफी गुस्सा जाहीर किया और मैदान में भी हंगामा किया।
SRH vs LSG: आइए जानें क्या है मामला?
Scenes in Hyderabad:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 13, 2023
3rd Umpire gives this as a fair delivery.
- The Hyderabad crowd starts chanting 'Kohli, Kohli'. pic.twitter.com/F97Zl4xEr0
यह घटना पारी के 19वें ओवर के दौरान हुई। अब्दुल समद और क्लासेन बल्लेबाजी कर रहे थे जबकि आवेश खान गेंदबाजी करने आए। तीसरी गेंद पर समद स्ट्राइक पर थे और आवेश ने फुल टॉस फेंका। बल्लेबाज गेंद को हिट करने में कामयाब रहा लेकिन अंपायर ने इसे ऊंचाई के लिए नो-बॉल करार दिया। हालांकि, LSG ने फैसले को रिव्यू किया और कई बार चेक करने के बाद, थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर को अपने फैसले को पलटने के लिए कहा। इस प्रकार, गेंद नो-बॉल नहीं दी गई जिससे SRH के बल्लेबाज खुश नहीं दिखे। सिर्फ खिलाड़ी नहीं, स्टेडियम में बैठे फैंस भी इस बात से नाराज दिखें और उन्होंने बड़ा हंगामा किया।
SRH vs LSG: हैदराबाद के लिए करो या मरो मैच
बॉल ट्रैकिंग तकनीक का इस्तेमाल करने के बावजूद थर्ड अंपायर के इस तरह के फैसले को देखकर प्रशंसक हैरान रह गए। मैच की बात करें तो, अच्छी शुरुआत के बाद, SRH को अपनी बल्लेबाजी में एक छोटा पतन का सामना करना पड़ा और वे 12.2 ओवर में पांच विकेट पर 115 रन बना चुके थे। लेकिन, हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद ने छठे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। समद 25 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से 37* रन बनाकर नॉट आउट रहे। वहीं हेनरिक क्लासेन ने 47 रनों की पारी खेली। LSG के लिए कप्तान क्रुणाल पंड्या ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए। जबकि युधवीर सिंह, आवेश खान, अमित मिश्रा और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया।
आइए देखें नो बॉल देने के बाद फैंस का कैसा था रिएक्शन
Ye in ben stoko ko umpire kaun bna deta hai...chu*iye sale...
— Sachin Tiwari (@GreatTiwari80) May 13, 2023
Tameej ni hai ben stokes in logo ko or umpire bne hue hai...
The third umpire should be sacked. Doesn't deserve to be holding such a responsible position with so much callousness. No room for error for third umpire. @BCCI
— arvind parashar (@ArvindParashar2) May 13, 2023
Because Crowd knows की अगर कोहली होता तो Umpire की Ben Stokes देता 😂😂😂
— KhabriBhai (@RealKhabriBhai) May 13, 2023
Indian FIXING league
— hippy cricketer (@Moshimodutti) May 13, 2023
That's why I love my Hyderabad people❤️ Supporting King Kohli always
— Praneeth (@fantasy_d11) May 13, 2023
Naveen ul haq shivering in the corner 😂
— 𝙍𝘿𝙆 #LEO (@Goatcheeku_18) May 13, 2023
लगता है अंपायर के पैसे नही पहुंचे पिछले महीने के अभी तक आईपीएल वालो की तरफ से
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) May 13, 2023
KOHLI alone is greater than LSG + Gambhir 😭😭🙏
— ѕαмєєя внαя∂ωαʝ (@Bunny___AA) May 13, 2023
Ye hai king kohli ki taakat! ❤🔥💪
— Prawal khandelwal (@prawalkhandlwal) May 13, 2023
Kya fhuk k aya be?
— Storm (@stfustorm) May 13, 2023
LSG is Param Madar***d IPL team
— 2kuna (@Jaganna38109455) May 13, 2023
Gambhir rn pic.twitter.com/JOLgpLxy34
— Resistor | #SackNohit (@vedant_ve) May 13, 2023