Advertisment

"उमरान मलिक कच्चे खिलाड़ी हैं, उन्हें अभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मौका नहीं देना चाहिए" आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि, "उमरान मलिक के पास तेज गति नाम की चीज है जो आप किसी दूसरे को नहीं सीखा सकते या दे सकते हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Umran Malik. (Photo Source: Twitter/BCCI)

Umran Malik. (Photo Source: Twitter/BCCI)

पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है की स्पीड ही सब कुछ नहीं होती, इसलिए उमरान मलिक अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए अभी तैयार नहीं है। इंडियन टी-20 लीग में 150kmph की स्पीड से गेंद फेंककर सुर्खियां बटोरने वाले उमरान पर चोपड़ा का बड़ा बयान आया है और वह चाहते हैं की अभी उमरान को समय देना चाहिए। चोपड़ा ने भारतीय चयनकर्ताओं को सुझाव दिया है की 22 साल के इस तेज रफ्तार गेंदबाज को अनुभव और गेम समझ लाने की जरूरत है। चोपड़ा ने उमरान को कच्चा खिलाड़ी भी बताया है जिसने ज्यादा क्रिकेट न खेली हो।

Advertisment

उमरान कच्चे खिलाड़ी हैं: आकाश चोपड़ा 

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि, "उमरान मलिक के पास तेज गति नाम की चीज है जो आप किसी दूसरे को नहीं सीखा सकते या दे सकते हैं। आप किसी को लाइन पर गेंदबाजी, यॉर्कर, बाउन्सर और धीमी गति से गेंद फेंकना सीखा सकते हो लेकिन आप किसी को तेज गेंद कैसे फेंकना है वो नहीं बता सकते। इसमें कोई दो राय नहीं है की उनके पास गति है, लेकिन मुझे लगता है की वह अभी अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए तैयार नहीं हुए हैं। बात बहुत आसान है, उसे समय चाहिए। उसने बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है और इसलिए वह अभी भी कच्चा खिलाड़ी है।"

बता दें कि उमरान के लिए इंडियन टी-20 लीग 2022 का सीजन शानदार गया था। उमरान ने 20.18 के औसत से 14 मैचों में 22 विकेट लिए थे। उन्हें पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू अंतर्राष्ट्रीय टी-20 सीरीज के लिए सीधे भारतीय टीम में शामिल किया गया था। हालाँकि, उस सीरीज में इस युवा खिलाड़ी को एक भी मैच नहीं मिला लेकिन 26 जून को आयरलैंड के खिलाफ पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया।

Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन में फीके दिखे उमरान मलिक 

इंडियन टी-20 लीग की तरह उनका अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन उस हद तक नहीं रहा जिसकी सभी उम्मीद कर रहे थे। उमरान मलिक ने तीन मैचों में 56 की औसत और 12.44 की इकॉनमी रेट से दो विकेट अपने नाम किया। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में भाग लिया, लेकिन अपने चार ओवरों में 14 की इकॉनमी रेट से 56 रन दिए और सिर्फ जेसन रॉय का एक विकेट लिया।

 

India General News Aakash Chopra Umran Malik