Advertisment

उमरान मलिक हो सकते हैं टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा, रोहित शर्मा ने दिए संकेत

उमरान को वह आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी आजमा सकते हैं, उनका मानना है की फ्रेंचाईजी टीम और देश के लिए खेलने में अंतर होता है। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
Umran Malik. (Photo Source: Twitter/BCCI)

Umran Malik. (Photo Source: Twitter/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद तेज रफ्तार गेंदबाज उमरान मलिक अपने करियर को ऊंचाई की तरफ बढ़ता देख रहे हैं। उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए भारत की तरफ से पहला कॉल-अप भी आ चुका है। रोहित शर्मा ने भी उमरान मलिक को लेकर कहा कि वह बड़े ही रोमांचक हैं और वह टीम की आगे की योजनाओं में शामिल होंगे।

Advertisment

रोहित शर्मा ने उमरान को लेकर कहा कि उमरान को समझने की जरूरत है की टीम उनसे क्या चाहती है। उमरान को वह आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी आजमा सकते हैं, उनका मानना है की फ्रेंचाईजी टीम और देश के लिए खेलने में अंतर होता है।

क्या उमरान को मिलेगा टी-20 वर्ल्ड कप में मौका?

रोहित शर्मा ने 6 जुलाई को प्रेसवार्ता में बताया कि, "उमरान हमारे आगामी प्लान में शामिल हैं बस उन्हें यह समझ दिलाने की जरूरत है की टीम में उनकी क्या जरूरत है। मैं बताना चाहूँगा की आगे कई ऐसे मौके आने वाले हैं जहां हम कई लोगों के ट्राइआउट लेंगे और उमरान जरूर ही उनमें से एक हैं। हम उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी परख रहे हैं और उससे पहले हम जरूर देखना चाहेंगे की वह टीम के लिए क्या खास ला सकते हैं। वह एक अद्भुत खिलाड़ी हैं इसमें कोई संदेह नहीं है।"

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि, "हम सभी ने उन्हें इंडियन टी-20 लीग में देखा है कि वह कितनी तेज गेंदबाजी करते हैं। लेकिन फ्रेंचाईजी के लिए खेलने और टीम के लिए खेलने में बहुत अंतर होता है। टीम में बहुत से खिलाड़ी हैं जिनके पास अलग तरह का कौशल हैं। हम उनका उसी तरह उपयोग कर रहे हैं। तो यह समझने की बात है कि उमरान टीम में कहां और कैसे फिट होगा। हम उन्हें उस भूमिका के बारे में साफ तौर पर जानकारी दे देंगे।"

रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट से बाहर हो गए थे और जसप्रीत बुमराह को टेस्ट के लिए कप्तान बनाया गया था। अब वह पूरी तरह से खुद को स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 श्रृंखला 7 जुलाई से शुरू होगी जिसमें वह कप्तानी करेंगे।

 

India General News T20-2022 Rohit Sharma India tour of England 2022 Umran Malik