इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में अपनी तेज गेंदबाजी से लोगों को दीवाना बनाने वाले उमरान मलिक अपने घर पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत हुआ। जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज का टीम इंडिया में चयन होने के बाद गुर्जर नगर मोहल्ला कल्याण समिति की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम मे उमरान मलिक के पिता और स्थानीय एसपी सिटी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
मलिक के कार्यक्रम में शामिल होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तेज गेंदबाज को अपनी कार से उतरते हुए देखा गया। इस दौरान लोगों ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया। लोगों में उमरान के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी हुई थी। आयोजन समिति की ओर से मलिक को स्मृति चिंह भी भेंट किया गया।
हम चाहते हैं मलिक देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें
वीडियो में मलिक के पिता ने कहा, 'गुर्जर नगर या जम्मू-कश्मीर ही नहीं, मेरे बेटे को देश भर से ढेर सारा प्यार मिल रहा है। हम चाहते हैं कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे।' स्थानीय लोगों ने मलिक के सम्मान में समारोह आयोजित करने के लिए एसपी सिटी को धन्यवाद दिया और प्रार्थना की कि शोएब अख्तर के रिकॉर्ड को तोड़कर मलिक भारत को गौरवान्वित करें।
बता दें कि उमरान मलिक ने इंडियन टी-20 लीग 2022 के सीजन में हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 14 मैच में कुल 22 विकेट चटकाए। उन्होंने अब तक कुल 17 इंडियन टी-20 लीग मैच खेले हैं और 24 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 5/25 उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें हाल ही में भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने गए उमरान मलिक को खेलने का मौका मिलेगा। इंडियन टी-20 लीग 2022 के समाप्त होने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच 9 जून को खेला जाएगा।