Advertisment

रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं उमरान मलिक

उमरान मलिक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह पाकिस्तान के महान गेंदबाज शोएब अख्तर के विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shoaib Akhtar and Umran Malik ( Image Credit: Twitter and BCCI/IPL)

Shoaib Akhtar and Umran Malik ( Image Credit: Twitter and BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग 2022 में अपनी तेज गेंदबाजी से उमरान मलिक ने खूब सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने टूर्नामेंट में अपनी तेज गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को खूब छकाया। हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उमरान मलिक ने 14 मैचों में 9.03 की इकोनॉमी से 22 विकेट हासिल किए। उन्होंने गुजरात के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट लिए।

Advertisment

पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी का इनाम उमरान मलिक को मिला और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में उन्हें शामिल किया गया है। सभी को उम्मीद है कि वह सीरीज के दौरान प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाएंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

उमरान मलिका को उम्मीद, शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ दूंगा

न्यूज 24 स्पोर्ट्स से बात करते हुए उमरान मलिक ने शोएब अख्तर के रिकॉर्ड तोड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह पाकिस्तान के महान गेंदबाज शोएब अख्तर के विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। भारतीय क्रिकेट फैन जॉन्स ने इस संबंध में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मलिक के बयान को शेयर किया है।

Advertisment

 

बता दें कि इंडियन टी-20 लीग के इस सीजन में उमरान मलिक ने दिल्ली के खिलाफ मैच में 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी, जो टूर्नामेंट की दूसरी सबसे तेज गेंद है। वहीं टूर्नामेंट के अंत में न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन ने राजस्थान के खिलाफ 157.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सबसे तेज गेंद फेंकी।

शोएब अख्तर के नाम है सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड

फिलहाल क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद (161.3 किमी प्रति घंटा) फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के दिग्गज शोएब अख्तर के नाम है। उन्होंने 2003 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया था। जहां तक ​​उमरान मलिक का सवाल है, जम्मू-कश्मीर के इस युवा गेंदबाज ने टूर्नामेंट के दौरान हर मैच में अपनी बेहतर गति से सभी को प्रभावित किया। हैदराबाद के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन ने भी आने वाले दिनों में उमरान मलिक के टीम इंडिया की ओर से खेलने की उम्मीद जताई है।

Cricket News India General News Pakistan Shoaib Akhtar INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Umran Malik