उमरान मलिक की आग उगलती गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाज ढेर, कुछ ही सेकंड में वायरल हो गया वीडियो

उमरान मलिक को टीम की प्लेइंग इलेवन में लेने पर विचार किया गया। मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
उमरान मलिक Umran Malik ( Image Credit: Twitter)

Umran Malik ( Image Credit: Twitter)

7 दिसंबर 2022 को, टीम इंडिया ने मीरपुर में चल रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश का सामना कर रही है। पहले मैच में बांग्लादेश ने भारत को एक विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। 

इसलिए, भारत के लिए यह मुकाबला बेहद ही अहम है। आपको बता दें कि, पीठ में अकड़न के कारण कुलदीप सेन इस मुकाबले से चूक गए हैं। इसलिए, कप्तान रोहित शर्मा ने उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह लेने पर विचार किया। मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस पारी के दौरान उमरान मलिक ने नजमुल हुसैन शांतों का विकेट लिया और तुरंत ही यह वीडियो वायरल हो गया है।

यहाँ देखें वह वीडियो

Advertisment
उमरान मलिक ने 30 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड में अपना वनडे डेब्यू किया। वीडियो की बात करें तो यह घटना पहली पारी के 14वें ओवर में हुई। नजमुल हुसैन शांतों बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि उमरान मलिक ओवर फेंकने आए।

उस ओवर की पहली गेंद पर, उमरान ने राउंड द विकेट से ऑफ स्टंप की ओर एक फुल डिलीवरी एंगल फेंकी। और गेंद ने सीधे जाकर ऑफ स्टंप को उड़ा दिया। यह गेंद 151 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से की गई थी। इस तेज रफ्तार गेंद को बल्लेबाज समझ ही नहीं पाया। इस तरह शांतों ने 35 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया।

मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनका यह फैसला उनपर ही भारी पड़ा। 24 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश छह विकेट पर केवल 93 रन ही बना सका। उमरान मलिक ने पांच ओवर में आठ रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने पहले पांच ओवरों में से दो मेडन ओवर भी फेंके।

उमरान मलिक के तेज रफ्तार गेंदबाजी पर फैंस ने दिया ये रिएक्शन

 

कप्तान रोहित शर्मा हैं चोटिल

Advertisment

मैच की शुरुआत पर भारत को बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे मैच में कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लग गई है। चोट के बाद, रोहित शर्मा को तुरंत स्कैन और चेक-अप के लिए अस्पताल ले जाया गया है। यह सब तब हुआ जब वह फील्डिंग का प्रयास कर रहे थे और तभी उनके अंगूठे में चोट लग गई। रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को स्टैन्ड इन कप्तान बनाया गया है।

General News India Cricket News Bangladesh BAN vs IND Bangladesh vs India 2022 Umran Malik