Advertisment

अंडर -19 महिला विश्व कप के शेड्यूल की हुई घोषणा, ग्रुप चरणों में भारत का इन टीमों से होगा सामना

दक्षिण अफ्रीका में होने वाले पहले अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप के मैच शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। मैच बेनोनी और पॉटचेफस्ट्रूम में होंगे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
A general view of the new Perth stadium. (Photo by Paul Kane/Getty Images)

A general view of the new Perth stadium. (Photo by Paul Kane/Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका में होने वाले पहले अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप के मैच शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। टूर्नामेंट के सभी मैच बेनोनी और पॉटचेफस्ट्रूम में होंगे। कुल 16 टीमों के बीच 14 जनवरी से 29 जनवरी 2023 तक 41 मुकाबले खेले जाएंगे। इस मेगा इवेंट से युवा महिला खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

Advertisment

अंडर 19 वर्ल्ड कप शुरू करने का फैसला महिला क्रिकेट के लिए क्रांतिकारी साबित होगा। कई देश महिला क्रिकेट में जूनियर स्तर पर ज्यादा टैलेंट तराश नहीं पा रहे हैं। इस टूर्नामेंट से बोर्ड्स का ध्यान जूनियर लेवल पर भी जाएगा।

बता दें कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 16 टीमों में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ अंडर-19 महिला खिलाड़ी शामिल है। इन टीमों 16 टीमों में 11 पूर्ण अंतरराष्ट्रीय सदस्य और पांच एसोसिएट टीमें भी शामिल हैं। टूर्नामेंट में चार ग्रुप इस प्रकार हैं:

ग्रुप ए:

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, श्रीलंका और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)

ग्रुप बी:

इंग्लैंड, पाकिस्तान, जिंबाब्वे और रवांडा

Advertisment

ग्रुप सी:

इंडोनेशिया, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज

ग्रुप डी:

भारत, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

रवांडा और इंडोनेशिया पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व कप प्रतियोगिताओं में शामिल हुई है। रवांडा ने तंजानिया को छह विकेट से हराकर इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी और अब यह देखना दिलचस्प होगा की बड़ी टीमों को वह कितनी टक्कर देती है।

14 जनवरी, 2023 से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

इस विश्व कप का कार्यक्रम 14 जनवरी से शुरू होगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश से भिड़ेगा, उसके बाद मेजबान दक्षिण अफ्रीका  बेनोनी के विलोमूर पार्क में भारत के खिलाफ आमने-सामने होगी, जबकि विलोमूर पार्क बी ओवल में यूएई का सामना स्कॉटलैंड से होगा और उसके बाद यूएई की टीम श्रीलंका से भिड़ेगी।

टॉप तीन टीमें सुपर सिक्स लीग में आगे बढ़ेंगी जहां ग्रुप ए की टीमें ग्रुप डी की दो टीमों के खिलाफ खेलेंगी, जबकि ग्रुप बी और ग्रुप सी के बीच भी ऐसा ही होगा। टूर्नामेंट का सेमी-फाइनल मैच 27 जनवरी को पॉटचेफस्ट्रूम के जेबी मार्क्स ओवल में खेला जाएगा जबकि फाइनल इसी मैदान पर 29 जनवरी को होगा। टूर्नामेंट के लिए जोहानेसबर्ग और तशवणे में 16 वार्म अप मुकाबले 9 से 11 जनवरी के बीच खेले जाएंगे।

 

Australia Cricket News India General News Sri Lanka Bangladesh England South Africa