भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह के बयान एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने और इस पर पीसीबी की तीखी प्रतिक्रिया के बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अब खुलकर अपनी बात रखी है।
उन्होंने पीसीबी के बयान का जवाब देते हुए कहा कि वर्ल्ड कप 2023 भारत में होगा और दुनिया भर की टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा क्रिकेट में भारत के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने ये भी कहा कि गृह मंत्रालय पाकिस्तान में सुरक्षा चिंताओं पर फैसला करेगा।
केंद्रीय खेल मंत्री ने दिया करारा जवाब
अनुराग ठाकुर ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, 'वनडे वर्ल्ड कप अगले साल भारत में होगा और दुनिया भर की टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। आप किसी भी में खेल में भारत को नकार नहीं सकते। भारत ने खेल विशेषकर क्रिकेट में काफी योगदान दिया है। इसलिए अगले वर्ल्ड कप का भव्य आयोजन किया जाएगा।'
उन्होंने कहा कि, 'पाकिस्तान में सुरक्षा चिंताओं के कारण गृह मंत्रालय फैसला लेगा। यह सिर्फ क्रिकेट नहीं है। भारत किसी की सुनने की स्थिति में नहीं है।
20-20 वर्ल्ड कप 2022 में भिड़ेंगी दोनों टीमें
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना है और हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा कि एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसे न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जाएं। इस पर पीसीबी ने पलटवार करते हुए कहा कि इस तरह के बयानों से एशियन और इंटरनेशनल क्रिकेट समुदाय पर प्रभाव पड़ेगा।
पीसीबी ने अपने बयान में ये भी कहा कि इसके अलावा अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान का भारत दौरा भी प्रभावित हो सकता है।
भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2022 के बाद एक बार फिर से 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें अपने पहले मैच में 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भिड़ेंगी।