Advertisment

MS Dhoni के सामने युजवेंद्र चहल की हो जाती है बोलती बंद, खुद किया खुलासा

हाल ही में एक इंटरव्यू में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने संबंधों को लेकर खुलकर बात की है।

author-image
Justin Joseph
New Update
MS Dhoni के सामने युजवेंद्र चहल की हो जाती है बोलती बंद, खुद किया खुलासा

भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने रील्स और वीडियो को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वह मैदान के अंदर और बाहर अपना समय बिताना पसंद करते हैं। इस बीच चहल ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Advertisment

हाल ही में एक इंटरव्यू में लेग स्पिनर ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने संबंधों को लेकर खुलकर बात की है और बताया कि धोनी के सामने उनकी बोलती बंद हो जाती है।

युजवेंद्र चहल ने 'द रणवीर शो' में कहा कि, वह (एमएस धोनी) एकमात्र व्यक्ति हैं, उनके सामने आते ही मेरी बोलती बंद हो जाती है। मैं किसी तरह के मूड में रहूं, ज्यादा नहीं बोलता हूं। मैं बस शांत बैठा रहता हूं और तभी जवाब देता हूं जब माही भाई कुछ पूछते हैं। नहीं तो मैं चुपचाप रहता हूं।

दक्षिण अफ्रीका में हुए घटना के बारे में बताया

Advertisment

इसके अलावा चहल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टी-20 मैच के दौरान हुए एक अजीबोगरीब घटना के बारे में भी बताया, जिसमें उनके चार ओवरों में 64 रन बने थे। हालांकि, खराब गेंदबाजी होने के बावजूद एमएस धोनी ने उनको सपोर्ट किया।

उन्होंने कहा, हम सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टी-20 मैच खेल रहे थे। पहली बार, मेरे चार ओवर में 64 रन बने थे। क्लासेन मुझे हिट कर रहा था, इसलिए उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं राउंड द विकेट गेंदबाजी करूंगा। मैंने कहा ठीक है, लेकिन फिर क्लासेन ने मुझे छक्का मारा।

भारतीय स्पिन गेंदबाज ने कहा, मैं वापस जा रहा था तभी माही भाई मेरे पास आए और मुझसे कहा आज तेरा दिन नहीं है, कोई बात नहीं। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि मेरी जो पांच गेंदें बची हैं, कोशिश करनी चाहिए और उन पर बाउंड्री न लगे, इससे टीम को मदद मिलेगी। उस अनुभव से मुझे एहसास हुआ कि भले ही आपका दिन खराब हो, फिर भी आप टीम को सपोर्ट कर सकते हैं।

Cricket News India General News Yuzvendra Chahal West Indies vs India 2023