in

उन्मुक्त चंद ने गर्लफ्रेंड सिमरन खोसला संग की शादी

उन्मुक्त चंद की कप्तानी में भारत ने 2012 में अंडर-19 विश्व कप जीता था।

Unmukt Chand (Photo Source: Twitter)
Unmukt Chand (Photo Source: Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर उन्मुक्त चंद रविवार 21 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड सिमरन खोसला के साथ शादी के बंधन में बंध गये। उन्होंने इस साल की शुरुआत में ही भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अमेरिका में शिफ्ट हो गये। हाल ही में मेलबर्न रेनेगेड्स ने उन्मुक्त चंद को बिग बैश लीग में खेलने के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। वह बीबीएल में खेलने वाले भारत के पहले पुरुष क्रिकेटर हैं।

ट्विटर पर दी शादी की जानकारी

उन्मुक्त चंद ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सिमरन खोसला के साथ शादी करने की पुष्टि की। उन्होंने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की। जबकि इसके अलावा उनकी शादी समारोह के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। शादी समारोह में उनके कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। सिमरन खोसला पेशे से एक फिटनेस और न्यूट्रिशन कोच हैं।

 

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, आज हमने हमेशा के लिए फैसला किया। अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने इसे अपने जीवन के यादगार दिनों में से एक माना। सिमरन खोसला ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ इसी तरह के फोटो व कैप्शन पोस्ट किये। जबकि उन्होंने पहले भी शादी से पहले कुछ वीडियो पोस्ट किये थे।

 

कप्तानी में भारत अंडर-19 विश्व कप जीता

उन्मुक्त चंद भारत अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके हैं और उनकी कप्तानी में भारत ने 2012 में अंडर-19 विश्व कप जीता था। खिताबी मुकाबले में मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए उन्मुक्त चंद ने शानदार शतक लगाया था और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को जीत दिलाई। इसके बाद से उन्हें भारत के अगले स्टार के रूप में जाने जाना लगा, लेकिन दुर्भाग्य से वह राष्ट्रीय स्तर पर और घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये।

उन्होंने 67 एफसी, 120 लिस्ट ए और 77 टी-20 मैचों के दौरान कई बार अपनी बल्लेबाजी से कई लोगों का दिल जीता है। उन्मुक्त चंद ने अपने करियर में कुल मिलाकर 18 शतक और 53 अर्धशतक लगाये हैं। उन्होंन इस साल की शुरुआत में ही भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया और अमेरिका में शिफ्ट हो गये। वह यूएस में माइनर लीग क्रिकेट में कुछ शानदार पारियां खेल चुके हैं और अगले महीने बीबीएल में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करेंगे।

अबू टी-10 लीग के 5वें सीजन के तीसरे दिन हुए मैचों में इन टीमों दर्ज की शानदार जीत

Tim Paine

‘सेक्सटिंग कांड’ में हुआ नया खुलासा, 2018 में महिला ने की थी ये मांग