भारत के पूर्व अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद का जलवा अब बिग बैश लीग में भी देखने को मिलेगा। मेलबर्न रेनेगेड्स ने उन्हें सीजन 2021-22 के लिए साइन किया है। इसके साथ ही उन्मुक्त चंद बिग बैश लीग में खेलेने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर होंगे। इससे पहले उन्मुक्त चंद ने अगस्त में भारतीय क्रिकेट में अपने करियर को अलविदा कह दिया और दुनिया भर में अन्य मौकों की तलाश में निकलने का फैसला किया था।
2012 में ऑस्ट्रेलिया में उन्मुक्त के नेतृत्व में भारत ने अंडर-19 इंटरनेशनल कप जीता। उन्होंने फाइनल में एक यादगार शतक बनाया और टीम को ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दिलाई। इसके अलावा उन्मुक्त चंद ने 67 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और आईपीएल में भी राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) का प्रतिनिधितत्व किया है।
उन्मुक्त ने जताई खुशी
उन्मुक्त ने बिग बैश लीग के लिए चुने जाने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा मैं बहुत उत्साहित हूं। मेलबर्न रेनेगेड्स टीम का हिस्सा बनना शानदार है। मैंने हमेशा बिग बैश का अनुसरण किया है और यह मेरे लिए कुछ अच्छा क्रिकेट खेलने का एक शानदार अवसर है।
उन्होंने कहा कि मैं वास्तव में मेलबर्न आने और जाने के लिए उत्सुक हूं। मैंने हमेशा ऑस्ट्रेलिया में खेलने का लुत्फ उठाया है। मैं पहले मेलबर्न नहीं गया था। मुझे पता है कि मेलबर्न में बहुत सारे भारतीय हैं, इसलिए यह अच्छा होने वाला है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी खेलों के लिए आएंगे।
मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम इस प्रकार है-
एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन बॉयस, उन्मुक्त चंद, जाक इवांस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, सैम हार्पर, मार्कस हैरिस, मैकेंजी हार्वे, जोश लालोर, निक मैडिन्सन, शॉन मार्श, जेम्स पैटिनसन, मिशेल पेरी, जैक प्रेस्टिज, केन रिचर्डसन, विल सदरलैंड, रीस टॉपली
रेनेगेड्स की टीम 7 दिसंबर को मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार है। रेनेगेड्स बीबीएल में अंडरअचीवर्स में से एक रहा है, जिसने 10 सीज़न में से सिर्फ एक बार खिताब जीता है। 2018-19 में उन्होंने मेलबर्न स्टार्स को हराकर अपना पहला खिताब जीता।