Advertisment

अंबाती रायडू के चोट पर CSK की तरफ से आई अपडेट

चेन्नई और रायुडू के प्रशंसकों के लिए राहत की सांस है, क्योंकि उनकी एक्स-रे रिपोर्ट सामान्य आई है और वह संभवत: अगला मुकाबला खेल सकेंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
IPL

Image Credit BCCI/IPL

चेन्नई सुपर किंग्स ने फेज-2 की शुरुआत जीत के साथ की, जहां टीम ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया। हालांकि इस मैच में सीएसके को एक झटका लगा, जब अंबाती रायडू चोटिल हो गए और उन्हें बिना आउट हुए क्रीज छोड़कर जाना पड़ा। रायडू को मैच के दौरान कोहनी पर चोट लगी, जिस कारण वे मैदान से बाहर चले गये। अब CSK की तरफ से उनकी चोट लेकर अपडेट आई है।

Advertisment

सीएसके के लिए राहत की सांस

चेन्नई और रायडू के प्रशंसकों के लिए राहत की सांस है, क्योंकि उनकी एक्स-रे रिपोर्ट सामान्य आई है और वह संभवत: चेन्नई के लिए अगला मुकाबला खेल सकेंगे। दरअसल, मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने का सामना करते हुए रायडू को एक गेंद कोहनी पर लग गई, जिसके बाद दर्द के कारण अंबाती रायडू मैदान पर ही बैठ गये। फिजियो ने चेक किया और रायडू को मैदान छोड़कर जाना पड़ा।

सीएसके सीईओ ने कहा कि उनकी एक्स-रे रिपोर्ट में कोई फ्रैक्चर नहीं दिखा। टीम के सीईओ का मानना ​​​​है कि सीएसके को काफी अंतराल के बाद आरसीबी के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलना है। रायडू उस समय चयन के लिए उपलब्ध होंगे और तब तक बल्लेबाज फिट और ठीक हो जाएगा। फ्लेमिंग ने कहा कि रायडू के एक्स-रे से साफ हो गया है कि कोई फ्रैक्चर नहीं है।

Advertisment

गायकवाड़ ने किया शानदार प्रदर्शन

इस पहले रविवार को हुए चेन्नई और मुंबई के मुकाबले की बात करे तो सीएसके की खराब शुरुआत रही थी और उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो गये थे। हालांकि गायकवाड़ ने 58 गेंदों पर 88 रन की पारी खेलकर सीएसके की लाज बचा ली थी। गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा कि जाहिर है कि यह पारी अब तक की मेरी शीर्ष पारियों में से एक है। शुरुआत में गेंद सीम कर रही थी और स्विंग कर रही थी इसलिए मुझे स्पिनरों के खिलाफ मौका लेना पड़ा। शुरुआती विकेटों के गिरने के बाद टीम को130, 140 और फिर 150 तक पहुंचाने में सफल हुआ।

Cricket News General News World T20 Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Ambati Rayudu T20-2021