in

अंबाती रायडू के चोट पर CSK की तरफ से आई अपडेट

सीएसके सीईओ ने कहा अंबाती रायडू की एक्स-रे रिपोर्ट में फ्रैक्चर नहीं।

IPL
Image Credit BCCI/IPL

चेन्नई सुपर किंग्स ने फेज-2 की शुरुआत जीत के साथ की, जहां टीम ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया। हालांकि इस मैच में सीएसके को एक झटका लगा, जब अंबाती रायडू चोटिल हो गए और उन्हें बिना आउट हुए क्रीज छोड़कर जाना पड़ा। रायडू को मैच के दौरान कोहनी पर चोट लगी, जिस कारण वे मैदान से बाहर चले गये। अब CSK की तरफ से उनकी चोट लेकर अपडेट आई है।

सीएसके के लिए राहत की सांस

चेन्नई और रायडू के प्रशंसकों के लिए राहत की सांस है, क्योंकि उनकी एक्स-रे रिपोर्ट सामान्य आई है और वह संभवत: चेन्नई के लिए अगला मुकाबला खेल सकेंगे। दरअसल, मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने का सामना करते हुए रायडू को एक गेंद कोहनी पर लग गई, जिसके बाद दर्द के कारण अंबाती रायडू मैदान पर ही बैठ गये। फिजियो ने चेक किया और रायडू को मैदान छोड़कर जाना पड़ा।

सीएसके सीईओ ने कहा कि उनकी एक्स-रे रिपोर्ट में कोई फ्रैक्चर नहीं दिखा। टीम के सीईओ का मानना ​​​​है कि सीएसके को काफी अंतराल के बाद आरसीबी के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलना है। रायडू उस समय चयन के लिए उपलब्ध होंगे और तब तक बल्लेबाज फिट और ठीक हो जाएगा। फ्लेमिंग ने कहा कि रायडू के एक्स-रे से साफ हो गया है कि कोई फ्रैक्चर नहीं है।

गायकवाड़ ने किया शानदार प्रदर्शन

इस पहले रविवार को हुए चेन्नई और मुंबई के मुकाबले की बात करे तो सीएसके की खराब शुरुआत रही थी और उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो गये थे। हालांकि गायकवाड़ ने 58 गेंदों पर 88 रन की पारी खेलकर सीएसके की लाज बचा ली थी। गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा कि जाहिर है कि यह पारी अब तक की मेरी शीर्ष पारियों में से एक है। शुरुआत में गेंद सीम कर रही थी और स्विंग कर रही थी इसलिए मुझे स्पिनरों के खिलाफ मौका लेना पड़ा। शुरुआती विकेटों के गिरने के बाद टीम को130, 140 और फिर 150 तक पहुंचाने में सफल हुआ।

Virat Kohli and Sanjay Manjrekar

विराट कोहली के RCB की कप्तानी छोड़ने के फैसले के समय से नाखुश है संजय मांजरेकर

Mahela Jayawardene

टीम इंडिया के कोचिंग ऑफर पर महेला जयवर्धने ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या बोले कोच की भूमिका को लेकर