Advertisment

Updated WTC Points Table 2023-25 after IND vs ENG 4th Test: WTC 2023-25 पॉइंट्स टेबल भारत vs इंग्लैंड मैच के बाद

Read to find out Updated WTC Points Table 2023-25 after IND vs ENG 4th Test: यहाँ देखें WTC 2023-25 पॉइंट्स टेबल भारत vs इंग्लैंड मैच के बाद।

author-image
Joseph T J
New Update
IND vs ENG 2nd Test: Due to these 5 reasons India defeated England in the second test, check out. इन 5 कारणों से भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में चटाई धूल.

WTC Points Table 2023-25 after IND vs ENG 4th Test

WTC Points Table 2023-25 after IND vs ENG 4th Test: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG, India vs England Test series) का चौथा टेस्ट मैच 26 फरवरी को समाप्त हुआ। India ने England को चौथे टेस्ट मैच में 5 विकेट से हराकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है। इसी जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल (WTC points table) में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। 

Advertisment

WTC Points Table 2023-25 (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 अंक तालिका यहाँ देखें) 26 फरवरी तक

NO. TEAM PLAYED WON LOST DRAW

POINT DEDUCTIONS

POINTS

POINT PERCENTAGE
1 NEW ZEALAND (NZ) 4 3 1 0 0 36 75.00
2 INDIA (IND) 8 5 2 1 -2 62 64.58
3 AUSTRALIA (AUS) 10 6 3 1 -10 66 55.00
4 BANGLADESH (BAN) 2 1 1 0 0 12 50.00
5 PAKISTAN (PAK) 5 2 3 0 -2 22 36.66
6 WEST INDIES (WI) 4 1 2 1 0 16 33.33
7 SOUTH AFRICA (SA) 4 1 3 0 0 12 25.00
8 ENGLAND (ENG) 9 3 5 1 -19 21 19.44
9 SRI LANKA (SL) 2 0 2 0 0 0 00.00

इस मैच में इंग्लैंड की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। 112 रन पर 5 विकेट के गंवाने के बाद टीम 353 रन बनाने में कामयाब रही। जो रूट ने बैजबॉल के विपरीत खेलकर अपना 31वां शतक बनाया। इस सीरीज में लगातार फैल हो रहे रूट ने अपने इस पारी से इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। वहीं भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 4 और आकाश दीप ने 3 विकेट चटकाए। 

इंग्लैंड के बाद बल्लेबाजी करनी उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल ने मिलकर पारी को संभाला। लेकिन गिल 38 रनों पर आउट हो गए। 112 रनों पर तीसरा विकेट और 177 रन पर 7 विकेट गिर गए। 50 रन के भीतर भारत ने 5 विकेट गंवा दिए। यशस्वी ने 73 रन बनाए। हालांकि ध्रुव जुरेल की शानदार पारी के दम पर भारत ने अपने पहली पारी 307 रनों पर समाप्त की। जिसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।

भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने पूरी इंग्लिश टीम महज 145 रनों पर सिमट गई। जिसके चलते भारत को सीरीज जीतने के लिए 192 रनों का टारगेट मिला। हालांकि रोहित शर्मा और जयसवाल की सदी हुए शुरुआत के बावजूद भारत एक समय संघर्ष करती नजर आई। हालांकि शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने क्रमश: 39 और 52 रनों की अहम पारियां खेलकर भारत को 5 विकेट से मैच साथ ही सीरीज जीतने में अहम योगदान दिया। 

WTC WTC 2023-25 ​​Points Table