LLC 2022 : थरंगा-दिलशान के आगे फीकी पड़ी केविन ओ ब्रायन की पारी, एशिया लायंस ने दर्ज की शानदार जीत

एशिया लांयस के लिए तिलकरत्ने दिलशान (52) और उपुल थरंगा (63) ने शानदार बल्लेबाजी की और आसानी से मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Upul Tharanga. (Photo Source: Twitter)

Upul Tharanga. (Photo Source: Twitter)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का रोमांच लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में प्रशंसकों को चौके-छक्के की बारिश देखने को मिली। एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में 400 से अधिक रन बने।

Advertisment

वर्ल्ड जायंट्स के लिए केविन ओ ब्रायन ने धमाकेदार 95 रनों की पारी खेली और अपनी पारी में 7 चौके और 7 छक्के लगाए। वहीं दूसरी तरफ एशिया लांयस के तिलकरत्ने दिलशान (52) और उपुल थरंगा (63) ने भी शानदार बल्लेबाजी की। और इस तरह बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए एशिया लायंस ने आसानी से मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के दूसरे मैच में छक्कों की बारिश हो रही थी, क्योंकि सपाट पिच ने बल्लेबाजी साइड को बहुत अधिक मदद की। टूर्नामेंट के अब तक हुए लगातार दोनों मैच में रनों का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।

केविन ओ ब्रायन की धमाकेदार पारी

इससे पहले मैच में एशिया लायंस ने टॉस जीता और ओमान के अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के केविन पीटरसन और फिल मस्टर्ड ने पारी की शानदार शुरुआत की। पीटरसन अधिक समय तक नहीं टिक सके और 14 रन बनाकर चलते बने। हालांकि मस्टर्ड और केविन ओ ब्रायन ने धुआंधार बल्लेबाजी करना जारी रखा।

Advertisment

आयरलैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन बड़े-बड़े हिट मारने के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने सिर्फ 46 गेंदों में 95 रन की पारी खेली। ब्रायन ने अपनी पारी में 7 चौके और 7 छक्के लगाए। उनके इस पारी की बदौलत वर्ल्ड जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 205 बनाए।

दिलशान-थरंगा की साझेदारी ने काम किया आसान

एशिया लायंस के लिए 206 रनों का लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं था, लेकिन तिलकरत्ने दिलशान (52) और उपुल थरंगा (63) ने 88 रन की साझेदारी करते हुए लायंस के लिए काम आसान किया। मोहम्मद हफीज ने गेंदबाजी के दौरान दो विकेट लेने के साथ बल्लेबाजी में हाथ दिखाया और 13 गेंदों में 27 रन बनाकर अपनी भूमिका निभाई। लायंस ने 4 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर 209 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

एशिया लायंस की जीत के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं:

Advertisment
T20-2022 General News India Cricket News Legends League Cricket