पाकिस्तानी स्टार नसीम शाह के साथ वीडियो शेयर करने पर उर्वशी रौतेला ने दी सफाई, जानें क्या कहा

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम एशिया कप 2022 में हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद से सुर्खियों में हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Naseem Shah-Urvashi Rautela (Image source- Twitter)

Naseem Shah-Urvashi Rautela (Image source- Twitter)

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह एशिया कप 2022 में हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद से सुर्खियों में हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की जानकारी दोनों के कानों तक पहुंच गई है। जिसके बाद उर्वशी रौतेला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisment

इससे पहले एक्ट्रेस को कुछ दिनों पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर ट्रोल किया गया था। अब इंस्टाग्राम पर एक फैन मेड वीडियो, जिसमें नसीम शाह और उर्वशी है, के कारण वह फिर से ट्रेंडिंग में हैं। उर्वशी रौतेला ने इसको लेकर सफाई दी है।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि, 'कुछ दिन पहले मेरी टीम ने इसमें शामिल अन्य लोगों की जानकारी के बिना सभी फैन मेड वीडियो (लगभग 11-12) शेयर किए। कृपया मीडिया से अनुरोध है कि इसे लेकर किसी भी प्रकार की खबर न बनाएं। थैंक्स यू ऑल लव यू।'

Urvashi Rautela Instagram story (Image source- Instagram ) Urvashi Rautela Instagram story (Image source- Instagram )

उर्वशी के अलावा नसीम शाह ने भी वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उनसे उस वीडियो और एक्ट्रेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, 'मुझे नहीं पता कि उर्वशी रौतेला कौन है। मैं सिर्फ अपने मैच पर फोकस करता हूं। आमतौर पर लोग मुझे वीडियो भेजते हैं लेकिन मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मुझमें कुछ खास नहीं है लेकिन मैं उन लोगों को धन्यवाद देता हूं, जो क्रिकेट देखने आते हैं और बहुत सम्मान देते हैं।'

Advertisment

वीडियो की बात करें तो यह भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से है। इसमें उर्वशी रौतेला मुस्कुरा रही है और उसी वीडियो में युवा पाकिस्तानी पेसर को दूसरे फ्रेम में रखा गया है, जिसमें उन्हें मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के बैकग्राउंड में बॉलीवुड सॉन्ग बजता है।

ये रहा वो वीडियो, जिसकी चर्चा हो रही

एशिया कप 2022 की बात करें तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका आमने-सामने होंगे। श्रीलंका की टीम सुपर-4 राउंड में अजेय रही और उसने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मिली पहली हार के बाद शानदार क्रिकेट खेला है और फाइनल में जगह बनाई।

General News India Cricket News Pakistan Asia Cup 2023