उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर लगातार सुर्खियों में है। हाल ही में उन्होंने साड़ी में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह सिंदूर और मंगलसूत्र पहने हुए नजर आई थीं। इस बीच उन्होंने एक और पोस्ट किया है, जिसमें करवा चौथ वाले दिन घर की छत पर किसी का इंतजार करते नजर आ रही हैं।
वह इस वीडियो में साड़ी पहने हुए हैं और छत पर काफी उदास नजर आ रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में मोहब्बतें फिल्म के म्यूजिक के साथ शायरी बज रही है।
हालांकि, उन्होंने इस वीडियो के साथ जो कैप्शन लिखा है वो ईरान की स्थिति को दर्शाते हुए लिखा है। उर्वशी ने ईरान की दिवंगत महसा अमिनी से अपनी तुलना करते हुए कहा कि उन्हें स्टाकर के रूप में धमकाया जा रहा है।
उन्होंने लिखा, 'पहले ईरान में महसा अमिनी और अब भारत में मेरे साथऐसा हो रहा है कि वे मुझे स्टॉकर कहकर बुली कर रहे हैं ??? कोई मेरी परवाह नहीं करता या मेरा सपोर्ट नहीं करता...एक स्ट्रॉन्ग महिला वह होती है, जो गहराई से महसूस करती और खूब प्यार करती है। उसकी हंसी की तरह उसके आंसू भी बहते हैं। वह कोमल और शक्तिशाली दोनों होती है, व्यावहारिक और आध्यात्मिक दोनों होती है। वह दुनिया के लिए एक उपहार है।'
यहां देखिए उर्वशी का पोस्ट-
View this post on Instagram
लगाातार सोशल मीडिया पर उर्वशी और ऋषभ पंत की स्टोरी चल रही है। जहां एक तरफ उर्वशी रौतेला लगातार पोस्ट के बाद पोस्ट कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत की किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में हैं और 20-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों मे जुटे हैं। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान से है, जो 23 अक्टूबर को खेला जाएगा।