Advertisment

'उस टाइम मैं...', कोहली की लड़ाई पर रिपोर्टर के सवाल का मोहम्मद सिराज ने दिया मजेदार जवाब

तीसरे दिन आखिरी सत्र में विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन जब पवेलियन लौट रहे थे तो बांग्लादेशी खिलाड़ियों के साथ उनकी लड़ाई हो गई।

author-image
Justin Joseph
New Update
'उस टाइम मैं...', कोहली की लड़ाई पर रिपोर्टर के सवाल का मोहम्मद सिराज ने दिया मजेदार जवाब

भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच गया, जहां खेल का तीसरा दिन ड्रामा से भरा रहा। दिन के आखिरी सत्र में विराट कोहली सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इस दौरान बांग्लादेशी स्पिनर मेहदी हसन मिराज के साथ उनकी गहमागहमी देखने को मिली।

Advertisment

इस घटना को लेकर फैन्स भी उत्साहित थे। वहीं दूसरी तरफ पत्रकार भी यह जानने के लिए उत्सुक थे कि दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मोहम्मद सिराज आए तो पत्रकार से रहा नहीं गया और इस घटना पर सवाल पूछ डाला। लेकिन सिराज ने इस पर जो जवाब दिया वह अब वायरल हो रहा है।

जानिए क्या हुआ था तीसरे दिन में

घटना 20वें ओवर की है। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कोहली के डिफेंस रणनीति को देखने के बाद मेहदी हसन मिराज ने एक अच्छी लेंथ पर गेंद डाली। कोहली ने गेंद खेली और वह बल्ले से लगने के बाद शॉर्ट लेग पर खड़े मोमिनुल हक के हाथों में चली गई। फील्डर ने तेजी दिखाते हुए ग्राउंड पर गिर रहे कैच को लपक लिया।

Advertisment

कोहली 22 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए और इस तरह आउट होने के बाद उन्हें विश्वास नहीं हुआ। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli Viral Video) वापस पवेलियन लौट रहे थे तभी तैजुल इस्लाम ने उनसे कुछ कहा और वह नाराज हो गए। कोहली ने उन्हें गाली दी और अंपायर और बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन को बीच-बचाव में आकर कोहली को हटाना पड़ा।

मोहम्मद सिराज ने दिया मजेदार जवाब

तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने इस घटना के बारे में पूछा। जिस पर सिराज ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो उस समय में आइस बाथ ले रहा था। मैं कसम खाता हूं कि मुझे नहीं पता क्या हुआ था उस समय।"

Advertisment

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो मेहमान टीम ने यह मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है।

Test cricket Cricket News Virat Kohli India General News Bangladesh Mohammed Siraj Bangladesh vs India 2022 BAN vs IND