तीसरे वनडे में रुतुराज गायकवाड़ को मौका न मिलने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा

तीसरे वनडे मैच में रुतुराज गायकवाड़ के शामिल नहीं होने पर प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad ( Image Credit: Twitter)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा वनडे मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। इससे पहले भारत दो मुकाबले पहले ही गंवा चुका है। वहीं इस मैच में कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया, लेकिन रुतुराज गायकवाड़ का नाम इसमें शामिल नहीं था। इसका मतलब हुआ कि वह बिना कोई मैच खेले ही स्वदेश वापस लौटेंगे।

Advertisment

प्रशंसकों ने जाहिर की नाराजगी

गायकवाड़ के प्लेइंग इलेवन में न शामिल किए जाने से प्रशंसक काफी नाराज नजर आए। प्रशंसकों को यह अजीब लगा कि कप्तान केएल राहुल ने चार बदलाव किए, लेकिन फिर भी गायकवाड़ को तीसरे वनडे में मौका नहीं मिला। रुतुराज  गायकवाड़ को बाहर रखने का फैसला प्रशंसकों को पसंद नहीं आया ।

प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के जरिए टीम प्रबंधन और केएल राहुल पर अपनी नाराजगी जाहिर की। वे चाहते थे कि गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाए और वह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करें। वहीं मोहम्मद सिराज को पहले दोनों मैचों में महंगे साबित हुए भुवनेश्वर कुमार की जगह खिलाया जाए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भी नहीं मिला मौका

रुतुराज गायकवाड़ पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल ही में समाप्त हुई विजय हजारे ट्रॉफी में भी शानदार बल्लेबाजी की। गायकवाड़ ने इंडियन टी-20 लीग 221 में सबसे अधिक 635 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 में भी 603 रन बनाए।

Advertisment

फिर भी उन्हें न तो न्यूजीलैंड के खिलाफ और न ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक भी मैच में खेलने का मौका मिला। वहीं तीसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार की जगह सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्ण और दीपक चाहर को शामिल करने का फैसला किया गया।

इस बीच भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है और दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। खबर लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने 41 ओवर में 6 विकेट खोकर 229 रन बना लिए हैं।

यहां देखिए सोशल मीडिया पर मिली प्रतिक्रियाएं

Advertisment
General News India Cricket News South Africa vs India Ruturaj Gaikwad South Africa