Advertisment

जानिए आखिर क्यों उस्मान ख्वाजा ने PSL की तुलना मे इंडियन टी-20 लीग को बेस्ट बताया?

उस्मान ख्वाजा ने इंडियन टी-20 लीग को लेकर एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने लीग को दुनिया का सबसे मजबूत टूर्नामेंट बताया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Usman Khawaja ( Image Credit: Twitter)

Usman Khawaja ( Image Credit: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान से भिड़ेगी। फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है और अभ्यास शुरू कर दिया है। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने इंडियन टी-20 लीग को लेकर एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने लीग को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट बताया है।

Advertisment

उस्मान ख्वाजा ने कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग और इंडियन टी-20 लीग के बीच कोई मुकाबला नहीं है, क्योंकि इंडियन टी-20 लीग दुनिया का एकमात्र टूर्नामेंट हैं, जिसमें भारतीय खिलाड़ी शामिल होते हैं। उन्होंने कहा यह तथ्य इंडियन टी-20 लीग को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ लीग बनाता है।

ख्वाजा ने टूर्नामेंट को दुनिया सर्वश्रेष्ठ लीग बताया

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले पहले टेस्ट से पहले प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस्मान ख्वाजा ने कहा, जाहिर है इंडियन टी-20 लीग दुनिया में सबसे मजबूत है। यहां पाकिस्तान सुपर लीग और इंडियन टी-20 लीग के बीच कोई प्रतियोगिता नहीं हैं, क्योंकि अंत में उनके पास दुनिया भर से खिलाड़ी आते हैं और यह एकमात्र लीग है, जिसमें भारतीय क्रिकेटर हैं। इसलिए, यह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग है।

Advertisment

26 मार्च से शुरू हो रहा टूर्नामेंट

बता दें कि इंडियन टी-20 लीग का 2022 संस्करण 26 मार्च से शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में गत चैंपियन चेन्नई का सामना कोलकाता से होगा। इस साल दो नई टीमों गुजरात और लखनऊ के आने से टूर्नामेंट 10 टीमों का हो जाएगा। इन सभी 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली और लखनऊ को जगह मिली है, जबकि ग्रुप बी में चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, पंजाब और गुजरात को रखा गया है।

केएल राहुल लखनऊ टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं गुजरात टीम का नेतृत्व हार्दिक पांड्या करेंगे। इंडियन टी-20 लीग का 15वां संस्करण 2 महीने से अधिक समय तक चलेगा, जिसका समापन 29 मई को होगा। टूर्नामेंट इस साल महाराष्ट्र में आयोजित होने वाला है।

Cricket News India General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Usman Khawaja