in

LIVE मैच में ‘मून वॉक’ करने लगा ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी, आप भी देखें वीडियो

ख्वाजा को ऐसा ‘मून वॉक’ करते देख दर्शक खुश हो गये।

Usman Khawaja. (Photo Source: Twitter)
Usman Khawaja. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे टेस्ट में उस्मान ख्वाजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया, लेकिन वे मैच के चौथे दिन फाइन लेग पर बतौर सब्सिट्यूट फील्डिंग करते नजर। इस दौरान पीछे बैठे दर्शक उन्हें कुछ कहे रहे थे कि तभी वो डांस करने लगे। ख्वाजा को ऐसा ‘मून वॉक’ करते देख दर्शक खुश हो गये। इस वीडियों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी शेयर किया।

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 18 दिसंबर को अपना 35 वां जन्मदिन मनाया, लेकिन लगता है कि उनका जश्न मनाना अभी भी जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ गुलाबी गेंद के टेस्ट में चौथे दिन खेल के दौरान वह जोशीले मूड में नजर आये। फाइन लेग पर बतौर सब्सिट्यूट फील्डिंग करते हुए वह ‘मून वॉक’ करने लगे। ख्वाजा के डांस मूव को देखकर दर्शक दीर्घा में लोग खुश हो गये और ताली बजाने लगे।

उस्मान ख्वाजा का डांस करते हुए वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया। इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया।

 

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे में टेस्ट में भी हराया

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड टीम पर दबादबा रहा है। गाबा में खेले गये पहले टेस्ट में जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लैंड को 9 विकेट से हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एडिलेड टेस्ट में भी इंग्लैंड को 275 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में कुल 473 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 236 रन पर ऑलआउट हो गई। कंगारु टीम ने फॉलोआन नहीं दिया और अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 230 रन के साथ घोषित की। इस प्रकार इंग्लैंड को 468 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। हालांकि इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 192 रन पर सिमट गई। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

इंग्लैंड के लिए सिर्फ क्रिस वोक्स ने 44 रनों की पारी खेली। उनके अलावा जो रूट (24), जोश बटलर (26) और डेविड मलान (20) ने योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से झए रिचर्डसन ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। इसके अलावा मिचल स्टार्क और नाथन लियोन को 2-2 विकेट मिले।

Australia. (Photo Source: Cricket.com.au/Twitter)

Ashes 2021-22 : ऑस्ट्रेलिया ने शेष 3 टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया

Australia. (Photo Source: Cricket.com.au/Twitter)

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 275 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त