in

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का किया ऐलान

उस्मान अब लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में अपना पूरा ध्यान लगाना चाहते हैं।

Usman Shinwari
Usman Shinwari

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने उस समय अपने फैसले से सभी को चौंका दिया जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। हालांकि उस्मान को अभी तक पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ 1 ही टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिल सका है।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास के ऐलान की जानकारी सोशल मीडिया पर सभी को ट्वीट करते हुए दी। शिनवारी ने अपने इस ट्वीट में संन्यास लेने के ऐलान को लेकर कारण भी बताया जिसमें उन्होंने कहा कि अब वह अपनी बैक इंजरी से पूरी तरह फिट तो हो चुके हैं और जल्दी ही वापसी भी करेंगे लेकिन उनके डॉक्टरों और फीजियो ने उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में हिस्सा लेने के लिए मना किया हुआ है।

जिसके बाद अब उस्मान अपना पूरा ध्यान लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में लगाने की बात कर रहे हैं। उस्मान ने अपने ट्वीट में लिखा कि, मैं अब बैक इंजरी से पूरी तरह फिट होकर वापसी करने के लिए तैयार हूं लेकिन डाक्टर और फीजियो की सलाह को मानते हुए मैं भविष्य में अब टेस्ट क्रिकेट खेलता हुआ नहीं दिखूंगा। जिससे मेरा करियर चोटिल होने से बचने के साथ लंबा भी रहेगा और मैं लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में ध्यान लगा सकूंगा।

यहां पर देखिए उस्मान शिनवारी के उस ट्वीट को:

अभी तक उस्मान पाकिस्तान के लिए 17 वनडे और 16 टी-20 मैच खेल चुके हैं

उस्मान शिनवारी के अभी तक के अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 17 वनडे और 16 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उस्मान के नाम वनडे में 34 जबकि टी-20 में 13 विकेट लेने का कारनामा दर्ज है। इसके अलावा शिनवारी ने 33 प्रथम श्रेणी के मैचों में भी खेला है।

प्रथम श्रेणी के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो वहां पर उस्मान ने 26.84 के औसत से 96 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें वह एक पारी में 2 बार 5 विकेट लेने का भी कारनामा कर चुके हैं। हालांकि उस्मान ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2019 में पाकिस्तान के लिए खेला था। शिनवारी ने साल 2013 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था।

Australia

20-20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन सात ऑस्ट्रेलियाई शहरों में होगा, फाइनल एमसीजी में

Shahid Afridi

PSL 2022 में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए खेल सकते हैं शाहिद अफरीदी