/sky247-hindi/media/post_banners/9mbk9xmGbKChoDz6I5MW.jpg)
Urvashi Rautela and Rishabh Pant. (Photo Source: Twitter)
भारतीय टीम के आक्रामक बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के विवाद को भारत का हर शख्स जानता है। उर्वशी को ऋषभ पंत भाव नहीं देते लेकिन वह हर बार उनके आस-पास पहुँच जाती हैं। हाल ही में उर्वशी ने पंत के जन्मदिन पर उन्हें बर्थ डे विश किया था और अब तो उन्होंने हद ही पार कर दी है। पंत 20-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं और हाल ही में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं। लेकिन हद तो तब हो गई जब उर्वशी भी उनके पीछे-पीछे ऑस्ट्रेलिया पहुँच गई हैं।
ऋषभ पंत का पीछा नहीं छोड़ने वाली उर्वशी
बता दें की हाल ही में खेले गए एशिया कप 2022 में भी ऋषभ पंत भारतीय टीम का हिस्सा थे और उर्वशी एशिया कप के मैच देखने के लिए पहुंची हुई थी। ऐसा ही प्लान उनका कुछ इस बार भी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है की, "मैं अपने दिल का पीछा कर रही थी और यह मुझे ऑस्ट्रेलिया ले आया।"
इतना ही नहीं उन्होंने दो फोटो शेयर करते हुए दर्द भरी शायरी भी लिखी है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है की वह ऋषभ पंत के लिए ही है। उन्होंने लिखा है की, "आईना आज फिर रिशवत लेता पकड़ा गया, दिल में दर्द था, और चेहरा हस्ता हुआ पकड़ा गया। 💔"
उन्होंने एक और शायरी लिखी की, "कोई इतना बेदर्द कैसे बन जाए की किसी की तड़प पर किसी को तरस ही ना आए..!! 💔"
Urvashi Rautela (Photo Source: Instagram)ऋषभ पंत नहीं देते उर्वशी को भाव
आपको बता दें कि दोनों के बीच पिछले महीने सोशल मीडिया पर तकरार शुरू हो गया, जब उर्वशी ने एक इंटरव्यू में ये कह दिया था कि पंत घंटों होटल की लॉबी में उनका इंतजार करते थे। जिसपर उर्वशी का ये बयान पंत को रास नहीं आया और भारतीय क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए उर्वशी को जवाब दिया की दीदी उनका पीछा करना छोड़ दीजिए। इसके बाद उर्वशी ने उन्हें छोटे भईया भी बोला था और ऐसे दोनों के बीच सोशल मीडिया वार शुरू हो गई।
फिलहाल पंत भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास कर रहे हैं। भारत का पहला मुकाबला आगामी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ है और ऋषभ पंत टीम में अपनी जगह जरूर पक्का करना चाहेंगे।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)