यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले इंटरनेशनल टी20 कप से पहले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवती की फिटनेस टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन गई है। दरअसल आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के दौरान चक्रवर्ती को मैदान से बाहर जाते समय देखा गया था। इस दौरान वह दर्द में लड़खड़ाते हुए नजर आये।
30 वर्षीय वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है और आईपीएल में अच्छे फॉर्म में है। वरुण चक्रवर्ती ने 16 मैचों में 22.77 की औसत और 6.40 की शानदार इकॉनमी रेट से 18 विकेट हासिल किये हैं। हालांकि मिस्ट्री स्पिनर भारतीय टीम में सबसे फिट सदस्यों में से एक नहीं है।
इस बीच 13 अक्टूबर को भारत ने इंटरनेशनल टी20 कप में अक्षर पटेल के साथ ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की अदला-बदली की। वहीं आठ खिलाड़ियों वेंकटेश अय्यर, अवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, लुकमैन मेरिवाला, कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद और के गौतम आईपीएल के बाद दुबई में ही रहेंगे। इसकी घोषणा की गई कि वे भारतीय टीम के बायो बबल में शामिल होकर टूर्नामेंट की तैयारियों में उनकी सहायता करेंगे।
हार्दिक पांड्या को लेकर कुछ तय नहीं
सुपर-12 चरण में खेलने वाली टीमों के पास इंटरनेशनल टी20 कप के लिए अपनी टीम को अंतिम रूप देने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय है। इसलिए भारत के पास 15 अक्टूबर तक टीम बदलने का समय है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया यह तय नहीं है कि अगर हार्दिक गेंदबाजी करने में असफल होते हैं तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा। हालांकि एक ऑलराउंडर के तौर पर उनका समय ठीक नहीं चल रहा है।
चयनकर्ता इंतजार करेंगे और देखेंगे कि अगले कुछ दिनों में हार्दिक की स्थिति क्या होती है। टीम इंडिया में चयनकर्ताओं ने केवल तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया है, क्योंकि यह माना गया कि हार्दिक अपने कोटे के ओवरों को फेंकने के लिए पर्याप्त रूप से फिट होंगे। हालांकि आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी नहीं की है। भारत ग्रुप बी में है और 24 अक्टूबर को उसका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होगा।