इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 28 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि, बारिश के कारण आज के मैच के शुरू होने की संभावना बेहद ही कम थी। लेकिन लगभग एक घंटे बाद जब बारिश थमी तो मैच को 8:30 बजे शुरू किया गया। दिल्ली ने इस मुकाबले में टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। KKR के पिछले मैच के स्टार रहे वेंकटेश अय्यर से फैंस और टीम को बेहद ही ज्यादा उम्मीद थी, लेकिन वह इस मैच में कमाल नहीं कर सके। उन्होंने 2 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
बता दें कि IPL 2023 के 22 वें मुकाबले में मुंबई और कोलकाता आपस में भीड़े थे। मुंबई ने उस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के बाद भी कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की और इतिहासिक रिकार्ड अपने नाम दर्ज किया। उन्होंने उस मैच में 203.92 की स्ट्राइक रेट से 52 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली थी और लगभग 15 साल के बाद जाकर एक बड़ा रिकार्ड तोड़ा था। वह कोलकाता की तरफ से आईपीएल के इतिहास में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं,
इस मैच में उनके बिना खाता खोले पवेलियन लौट जाने पर फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन
100 fever over 😂💀
— Yash. (@iYashTweets) April 20, 2023
Players like Wiese,root,Santner warming the bench and parag,samad,etc playing😭😭🤣
— Mayank Agrawal (@MayankA05611857) April 20, 2023
Bhai agr hr acha batsman consistently run bnane lg jaye to Hr koi Virat Kholi ni bn jaega
— Rakesh (@h43825042) April 20, 2023
Ye iyer log aise kyu hote hai😭
— wionel wessi (@wiobarca) April 20, 2023
Itne logo ka captain hoga woh....d11 pe😂😂😅
— Jesse Pinkman (@jpinkman354) April 20, 2023
मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने कमाल की गेंदबाजी की है और कोलकाता की टीम को 100 रन तक बनाने में दिक्कत आ रही है। KKR की तरफ से सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 39 गेंदों मे 43 रनों की पारी खेली है। 17 वें ओवर तक टीम ने 9 विकेट खो दिए हैं और उनका स्कोर 100 है। कोई भी बल्लेबाज15 रन को भी पार नहीं कर पाया है। फिलहाल आंद्रे रसेल 14 रन बनाकर नाबाद हैं और फैंस और टीम की उम्मीद उनपर ही टिकी हुई है कि वह कोई बड़े शॉट्स लगाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाए।