Advertisment

'दोगलेपन में इसका जवाब नहीं..." केएल राहुल को ट्रोल करने वाले वेंकटेश प्रसाद ने बदल दिए सुर

केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों मे 7 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 75 रन बनाए और टीम के लिए संकटमोचक

author-image
Manoj Kumar
New Update
वेंकटेश प्रसाद केएल राहुल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और कंगारू टीम को 188 रनों पर ढेर कर दिया। हालांकि, भारत को ऐसा लगा कि वह यह मुकाबला आसानी से जीत जाएंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत को बड़े मुसीबत में डाल दिया।

Advertisment

स्टार्क ने और स्टॉइनिस ने मिलकर भारत की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी को धवस्त कर दिया, लेकिन पिछले साले से खराब फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के स्टार प्लेयर केएल राहुल ने टीम इंडिया को बुरी हार से उबारा। केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों मे 7 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 75 रन बनाए और टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए। जडेजा और केएल राहुल की पारी के दम पर भारत ने जीत हासिल की और फिलहाल 1-0 से सीरीज में आगे है।

वेंकटेश प्रसाद ने की केएल राहुल की तारीफ

उल्लेखनीय है कि भारत के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने 11 फरवरी को केएल राहुल को लेकर एक ट्वीट किया था और इंडियन क्रिकेट बोर्ड पर पक्षपात का आरोप लगाया था। वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल के खराब फॉर्म को लेकर उन्हें अपना निशाना बनाया था और उन्हें टीम में बार-बार चांस दिए जानें को लेकर लताड़ा था। वहीं, पूर्व क्रिकेटर और आकाश चोपड़ा ने जब केएल राहुल का समर्थन किया था तब इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों के बीच सोशल मीडिया पर वॉर शुरू हो गई थी।

Advertisment

वेंकटेश प्रसाद ने अब केएल राहुल की अहम पारी को लेकर एक ट्वीट किया है जिसे देखकर फैंस हक्का बक्का रह गए हैं। आइए देखें क्या है वह ट्वीट

वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि, "इतने प्रेशर वाले मैच में भी केएल राहुल ने कमाल की पारी खेली। वह तारीफ के पात्र हैं। रवींद्र जडेजा ने भी कमाल का साथ दिया और भारत की एक शानदार जीत हुई।"

वेंकटेश प्रसाद की पारी देख फैंस हुए कन्फ्यूज

 

Australia Cricket News India General News KL Rahul India vs Australia 2023 IND vs AUS